Wipro कंपनी के संस्थापक अजीम प्रेमजी (Azim Premji) देश के सबसे बड़े दानवीर हैं और उन्होंने ये बात कई बार साबित भी की है. चाहे कोरोना से लड़ने के लिए सुविधाओं की बात हो या किसी और चीज़ की, अजीम प्रेमजी ने कभी दान करने से पहले एक बार भी नहीं सोचा. ऐसे में गुरुवार को अचानक Wipro के चेयरमैन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. इसकी वजह थी उनकी तरफ से दिया गया भारी-भरकम दान. हालांकि यह दान बीते साल दिया गया था. प्रेमजी ने 2019-20 में परोपकार कार्यों के लिए हर दिन करीब 22 करोड़ रुपए यानी कुल मिलाकर 7,904 करोड़ रुपए का दान दिया. आम आदमी पार्टी छोड़ चुके आशीष खेतान ने 2019-20 के उस दान को लेकर एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने अजीम प्रेमजी और उनकी कंपनी Wipro की खूब तारीफ की. इसके बाद से ही ट्विटर पर अजीम प्रेमजी ट्रेंड कर रहे हैं.