सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह (Self Immolation) करने वाली युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पीड़ित युवती उत्तप्रदेश के बलिया की रहने वाली थी और उसने उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी से सांसद अतुल राय (Atul Rai) पर रेप का आरोप लगाया था. पीड़ित ने बीते 16 अगस्त को ही अपने एक साथी के साथ सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के सामने आत्मदाह कर लिया था.
इस घटना में दोनों बुरी तरह झुलस गए थे. पीड़िता के साथी युवक की बीते शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी जबकि 80 फीसदी जल चुकी पीड़िता मंगलवार को जिंदगी की जंग हार गई. दोनों ने आत्मदाह करने से पहले एक फेसबुक लाइव किया था, जिसमें वाराणसी पुलिस के कुछ लोगों पर जबरन प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था.
इस मुद्दे पर हंगामा मचने के बाद में योगी सरकार वाराणसी के एसएसपी रहे अमित पाठक को गाजियाबाद के डीआईजी के पद से हटा दिया गया. साथ ही वाराणसी के कैंट थाना प्रभारी राकेश सिंह और मामले की विवेचना कर रहे गिरजा शंकर यादव को निलंबित कर दिया था. पीड़िता का आरोप है कि सांसद अतुल राय ने उसे धोखे से बनारस स्थित अपनी घर बुलाया और उसके साथ रेप किया. जिसके बाद उसकी शिकायत पर पुलिस ने भी उचित कार्रवाई नहीं की.