जहां एक तरफ अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Kabul Protest) देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में शनिवार को काबुल की सड़कों पर एक बेहद अलग नजारा देखने को मिला. यहां तालिबान के समर्थन में (Afghan women support Taliban) सिर से पैर तक बुरके से ढकी महिलाएं सड़क पर उतरी.
लगभग 300 महिलाओं ने काबुल की सड़कों पर हिजाब और बुर्के में तालिबान के समर्थन में मार्च किया. इस दौरान उनके हाथों में तालिबान के झंडे के रंग वाली तख्तियां भी थीं. जिनपर तालिबान के समर्थन (Kabul Women March) वाले नारे लिखे थे. मार्च कर रही इन महिलाओं का कहना था कि,
तालिबान की मुखालिफत करने और देश छोड़कर भाग चुकी महिलाएं उनकी प्रतिनिधि नहीं हो सकतीं. वहीं इन महिलाओं ने तालिबान के विराध में प्रदर्शन कर रही अफगान महिलाओं पर हमला करते हुए उन्हें अमेरिका का एजेंट तक कह दिया.