टोक्यो ओलंपिक (Olympics 2020) में भारतीय महिला हॉकी टीम (Women's hockey team) ने 4 दशक बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई है. विश्व की नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में हराकर इंडियन गर्ल्स ने सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री की है. अपनी महिला हॉकी टीम को देश भर से खूब बधाइयां मिल रही हैं.
फिल्म चक दे इंडिया में कोमल चौटाला का किरदार निभाने वालीं चित्रांशी रावत की खुशी का ठिकाना नहीं. उन्होंने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि 'आज मेरी सुबह की शुरुआत बहुत ही अच्छी हुई. क्योंकि मैं उठी तो मुझे सबसे पहली न्यूज ये पता चली कि हमारी लड़कियां सेमी फाइनल में पहुंच गई हैं. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारी लड़कियां सेमी फाइनल तक पहुंच गई हैं. चक दे फट्टे हो अब बस.'
वहीं, बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने ट्विटर पर एक ट्वीट लिखकर भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई दी है, उन्होंने लिखा है #ChakDeIndia इतिहास रच दिया.