कोरोना महामारी ने दुनिया को हिलाकर रख दिया. इंटरटेनमेंट जगत भी इससे अछूत नहीं रहा. एक तरफ जहां ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को इससे फायदा हुआ वहीं दूसरी तरफ थिरेटर्स को इस महामारी ने हिलाकर रख दिया और ऐसी बहस को भी जन्म दिया कि क्या थियेटर्स ये मार सह पाएंगे. हालांकि, हॉलीवुड सुपरहिरो फिल्म 'Wonder Woman 1984' की कमाई ने उम्मीदें जगाई हैं. ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में 16.7 मिलियन डॉलर की कमाई की है. रुपए में ये रकम सवा अरब के करीब बैठेगी. इसी के साथ ये फिल्म 2020 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.