कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौर में ओटीटी प्लैटफॉर्म्स की तरफ़ दर्शक बड़ी तादाद में आकर्षित हुए. OTT की ताकत को देखते हुए अब कई सुपरस्टार्स भी इस पर डेब्यू करने जा रहे हैं.
इनमें अक्षय कुमार भी शामिल हैं, जो द एंड (The End) वेब सीरीज के जरिए ओटीटी की पारी शुरू करेंगे. हाल ही में सीरीज़ के निर्माता विक्रम मल्होत्रा ने बताया कि सीरीज़ इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में शुरू हो पाएगी.
वहीं निर्देशक जोड़ी राज एंड डीके की अगली वेब सीरीज़ से शाहिद कपूर का डिजिटल डेब्यू होगा. यह एक क्राइम सीरीज है, सीरीज़ का अभी तक नाम नहीं रखा जा सका है.
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की क्राइम ड्रामा सीरीज 'रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस' (Rudra- The Edge Of Darkness) से अजय देवगन ओटीटी डेब्यू करेंगे. अजय इस सीरीज़ में एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे, जो उनके अब तक के कॉप अवतारों से अलग होगा.
सोनाक्षी सिन्हा भी अमेजन प्राइम की सीरीज में एक कड़क पुलिस अफ़सर के रोल में दिखेंगी. इस सीरीज़ का नाम अभी तय नहीं हुआ है.
वहीं माधुरी दीक्षित नेटफ्लिक्स की सीरीज फाइंडिंग अनामिका (Finding Anamika) से ओटीटी डेब्यू कर रही हैं.
जूही चावला और आयशा झुल्का हश हश (Hush Hush) वेब सीरीज़ से डेब्यू कर रही हैं. इस सीरीज़ की पूरी स्टार कास्ट महिलाओं की है, जिनमें कृतिका कामरा, सोहा अली ख़ान, शहाना गोस्वामी और करिश्मा तन्ना शामिल हैं.