बिहार में गहराते कोरोना संकट को लेकर सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है. बावजूद इसके संक्रमण के मामले थमते नजर नहीं आ रहे. इस बीच आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में लॉकडाउन और सख्ती के बाद यहां से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार अपने गांव लौट रहे हैं. लेकिन, बिना कोविड जांच अपने घरों को लौट रहे हजारों की संख्या में इन मजदूरों ने नीतीश कुमार सरकार की टेंशन और बढ़ा दी है. अचानक इतनी बड़ी तादाद में मजदूरों के पलायन का सीधा असर कोरोना संबंधी गाइडलाइंस के पालन पर पड़ रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है. बता दें कि प्रवासियों को अपने गृह नगर लौटने में परेशानी नहीं हो इसके लिए रेलवे ने कर्नाटक के अलग-अलग हिस्से से बिहार-झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का भी ऐलान किया है.