पाकिस्तान (Pakistan) दुनिया के उन टॉप-10 देशों में शामिल हो गया है, जिनपर सबसे ज्यादा विदेशी कर्जा (External Debt) है. ये जानकारी विश्व बैंक (World Bank) की एक रिपोर्ट में दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी ने पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है. जिसकी वजह से वो डेब्ट सर्विस सस्पेंशन इनिशिएटिव यानी DSSI की जद में आ गया है. जिसकी वजह से अब उसे विदेशी कर्ज हासिल करने में मुश्किल हो रही है.
पाकिस्तान के मशहूर अखबार 'द न्यूज इंटरनेशनल' ने भी अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है. पाकिस्तान के अलावा सबसे ज्यादा बाहरी कर्ज तले दबे देशों में अंगोला, बांग्लादेश, इथियोपिया, घाना, केन्या, मंगोलिया, नाइजीरिया, उज़्बेकिस्तान, और जाम्बिया है. जिनपर साल 2020 के आखिर तक 509 बिलियन डॉलर का कर्ज था, जो 2019 के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा है.
इन देशों को अलग-अलग दर पर विदेशी कर्ज मुहैया कराए गए थे. वहीं इससे पहले भी पाकिस्तानी मीडिया में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि, पाकिस्तान पर मौजूदा समय में जितना कर्ज है उसमें इमरान सरकार का योगदान 40 फीसदी से ज्यादा है.