हर साल 5 जून को एक थीम के साथ 'विश्व पर्यावरण दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस बार विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम Ecosystem Restoration है.
इस मौके पर, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने बेटे तैमूर का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रेत से खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए करीना ने लिखा- Protect, Heal , Love #WorldEnvironmentDay.
वहीं अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी अपने घर के पास पेड़ लगाते देखे गए. यहां तक की अनिल के कपड़ो का थीम भी World Environment Day पर बेस्ड था. ग्रीन लीव्ज़ की प्रिंटीड शर्ट में अनिल खूब जंच रहे थे.
टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) भी World Environment Day सेलिब्रेट करती नजर आईं. अशनूर अपनी टीम के साथ पेड़ लगाती दिखीं.