World Heart Day 2021: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन के अनुसार दुनियाभर में लोगों की मृत्यु के सबसे बड़े कारणों में से एक है कार्डियोवैस्कुलर यानी दिल की बीमारी. इसके कारण हर साल लगभग 17.9 मिलियन लोग अपनी जान गंवा देते हैं.
कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों से हुई पांच में से चार मौतें हार्ट अटैक या स्ट्रोक के कारण होती हैं. लोगों को दिल की बीमारी के खतरे के प्रति जागरूक करने और ये समझाने के लिए कि कैसे ये बीमारी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है, हर साल 29 सितम्बर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है.
वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन का मानना है कि स्मोकिंग, अन्हेल्दी डाइट और फिज़िकल एक्टिविटी की कमी जैसे कुछ ऐसे रिस्क फैक्टर्स हैं, जिन्हें कंट्रोल कर के दिल की बीमारी या स्ट्रोक के कारण समय से पहले होने वाली मृत्यु को लगभग 80 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है. इस दिन का मकसद है लोगों के दिलों को स्वस्थ रखना और कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों से मिलकर लड़ना.
जिन लोगों में इस बीमारी का खतरा ज़्यादा है उन लोगों का पता लगाना और उन्हें जागरूक करना ताकि प्रीमैच्योर डेथ को रोका जा सके. वर्ल्ड हार्ट डे का मकसद है डिजिटल माध्यमों से लोगों में जागरूकता फैलाना और इस बीमारी से बचने के तरीकों को उन तक पहुंचाना.