कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की तेज रफ्तर से दुनियाभर में खौफ है. अमिक्रॉन अबतक 40 देशों में एंट्री ले चुका है. वहीं ब्रिटेन में हालात गंभीर नजर आ रहे हैं. गुरुवार को यहां 249 नए मरीज पाए गए. वहीं बीते करीब 24 घंटे में ओमिक्रॉन के मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़ें हैं. बता दें कि फिलहाल ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के कुल एक्टिव मरीजों के संख्या बढ़कर 817 हो चुकी है.
उधर, यूके हेल्थ सिक्यॉरिटी एजेंसी ने ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है. एजेंसी के मुताबिक जिस रफ्तार से ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं अगर ऐसा ही रहा तो दो चार हफ्तों में कोरोना वायरस के 50 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के तौर पर देखने को मिलेंगे.