Chinese Tennis Star back tracks from sexual allegation: चीन की महिला टेनिस स्टार पेंग शुआई (Peng Shuai) के गायब होने और अपना ईमेल के जरिए अपना बयान बदलने पर विश्व महिला टेनिस महासंघ (WWTF) ने चिंता जताई है. महिला टेनिस महासंघ ने उनके नए बयान को मानने से इनकार कर दिया है.
दरअसल पेंग ने चीन के एक सरकारी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. अब उनके बयान बदलने और गायब हो जाने के पीछे चीनी सरकार का दबाव बताया जा रहा है.
बता दें कि टेनिस स्टार पेंग शुआई का नया बयान एक ई-मेल के जरिए सामने आया है और वो कहां हैं फिलहाल ये साफ नहीं. हालांकि ईमेल में दावा किया गया है कि पेंग लापता या असुरक्षित नहीं हैं, वे अभी घर पर आराम कर रही हैं और सब कुछ ठीक है.