Xi Jinping लाइफटाइम के लिए चीन के राष्ट्रपति बने रह सकते हैं. जल्द ही उन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए भी नामित किया जा सकता है. इसके लिए कम्युनिस्ट पार्टी इस हफ्ते एक अहम सम्मेलन करने जा रही है. जिसके बाद शी जिनपिंग के खिलाफ बयानबाजी को चीन में अपराध की श्रेणी में डाला जा सकता है. ऐसे में उनके खिलाफ उठी हर आवाज को दबा दिया जाएगा.
शी जिनपिंग से पहले रहे सभी राष्ट्रपति पांच साल के दो कार्यकाल या 68 साल की उम्र होने के अनिवार्य नियम के बाद रिटायर हो चुके हैं. हालांकि, 2018 में संविधान में हुए एक अहम संशोधन के मद्देनजर शी जिनपिंग को तीसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने की संभावना है. हालांकि, ये माना जा रहा है कि शी को छोड़कर पार्टी के अन्य सभी पदाधिकारी दो कार्यकाल पूरा होने के बाद सेवानिवृत्त हो सकते हैं जिनमें प्रधानमंत्री ली क्विंग भी शामिल हैं.
चीनी मीडिया के मुताबिक 68 साल के शी जिनपिंग इस दशक में चीन के सबसे बड़े नेता बनकर उभरे हैं. उन्होंने देश में फैले भ्रष्टाचार और गरीबी के खिलाफ निर्णायक काम भी किया है, ऐसे में उनके पद पर बने रहने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं.
ये भी पढ़ें| End of Life Choice Act: न्यूजीलैंड में लागू हुआ 'इच्छा मृत्यु' वाला कानून, सरकार ने रखी ये शर्त!