मौजूदा हालात में देश में लॉकडाउन के प्रतिबंधों के कारण सिनेमाघर बंद पड़े हैं. इससे दर्शकों और फिल्म समीक्षकों का रुझान डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के प्रति बढ़ा है. अब खबर सामने आ रही है कि मशहूर निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की Yash Raj Filmsअपना खुद का एक OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाली है.
बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य एक बड़ा OTT प्लेटफॉर्म बनाने की योजना बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि यदि वह इस तरह का निर्णय लेंगे, तो इसकी आधिकारिक घोषणा जरूर करेंगे. खबरों की मानें तो आदित्य के OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करने को लेकर फिलहाल कोई पक्की खबर नहीं है। इतना जरूर है कि वह एक OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के बारे में विचार कर रहे हैं. आदित्य OTT प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट भी बनाएंगे.