Top 5 Web Series of 2021: कंटेंट के मामले में 2021 एक दिलचस्प साल रहा है. OTT की दुनिया में हर तरह के फ्लेवर की फिल्में और वेब शोज बनाए जा रहे हैं. वही कुछ ऐसी वेब सीरीज रही हैं जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. हम आपको इस साल की बेस्ट वेब सीरीज जिन्होंने ऑडियंस के दिलों पर लंबे समय तक राज किया. अगर आपने अब तक ये सीरीज नहीं देखीं है तो जल्दी से देख डालें.
The Family Man 2 | Amazon Prime Video
द फैमिली मैन को किसी इंट्रोडक्शन की ज़रूरत नहीं है. मनोज बाजपेयी स्टारर द फैमिली मैन का दूसरा सीजन 2021 की सबसे बड़ी रिलीज़ थी. लोगों ने द फैमिली मैन 2 पर भी खूब प्यार लुटाया. थ्रिल और रोमांच से भरपूर इस सीजन में आतंकी राजी के किरदार में सामंथा रुथ प्रभु ने भी सबको हैरान कर दिया. साउथ स्टार सामंथा रुथ प्रभु ने इस सीरीज से अपना ओटीटी डेब्यू किया.
Aarya 2 | DisneyPlus Hotstar
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के कमबैक को लोगों ने बेहद पसंद किया. साल 2020 में आर्या का पहला पार्ट आया था. वही इस साल इस सीरीज का दूसरा पार्ट सामने आया. आर्या 2 में सुष्मिता सेन के दमदार किरदार और शानदार एक्टिंग ने फैन्स पर एक अलग ही छाप छोड़ी. इस सीजन में भी वैसा ही रोमांच नज़र आता है जैसा पहला सीजन में था. सुष्मिता ने सीरीज में एक महिला डॉन का किरदार निभाया है.
ये भी देखें - Bigg Boss 15 Weekly Wrap: Rashami Desai और Devoleena ने लड़ाई में घसीटा Sidharth Shukla का नाम
Aspirants | YouTube
ओटीटी की दुनिया में इस साल TVF की एस्पिरेंट्स सीरीज ने अपने झंडे गाड़े हैं. इस सीरीज ने देश भर के उन लाखों छात्रों के जीवन को प्रभावित किया, जो अपना कीमती साल सरकारी नौकरियों की तैयारी में लगाते हैं
यूपीएससी एस्पिरेंट्स की जिंदगी के उतार-चढ़ावों से सजी एस्पिरेंट्स सीरीज को इस साल की टॉप वेबसीरीज का भी अवॉर्ड मिल चुका है. वेब सीरीज में कुल पांच एपिसोड हैं और हर एपिसोड The Viral Fever (TVF) के यू-ट्यूब पर मौजूद है. एस्पिरेंट्स में नवीन कस्तूरिया, अभिलाष थपलियाल, शिवंकित सिंह परिहार, सनी हिंदुजा और नमिता दुबे ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं.
Dhindora | YouTube
सोशल मीडिया सेंसेशन भुवन बाम की ढिंडोरा हाल ही में रिलीज हुई थी और अभी भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. शो में उनकी एक्सट्रा ऑर्डनेरी एक्टिंग से से उनके फैन्स अभी भी गदगद हैं. यूट्यूबर भुवन बाम अपनी पहली वेब सीरीज में काफी अलग अंदाज में और अलग-अलग किरदार में नजर आएं. इस मजेदार सीरीज को आप बीबी की वाइंस यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
Grahan | DisneyPlus Hotstar
डायरेक्टर रंजन चंदेल की वेब सीरीज ग्रहण की कहानी इस साल चर्चा में रही. डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज ग्रहण की कहानी बोकारो में हुए 1984 के सिख दंगों के इर्द गिर्द घुमती है. इस सीरीज के हर किरदार ने अपने अभिनय से लोगों के होश उड़ाए हैं. इस सीरीज में अंशुमान पुष्कर, वामिका गब्बी, पवन मल्होत्रा, जोया हुसैन जैसे शानदार स्टार्स शामिल हैं.
ये भी देखें - The Big Picture: Ranveer Singh को कंटेस्टेंट ने बांधी राखी, एक्टर ने ‘बहन’ को गिफ्ट दिया ब्राइडल लहंगा
Inside Edge 3 | Amazon Prime Video
‘इनसाइड एज’ के पहले दो कंट्रोवर्शियल सीजन को भी बहुत पसंद किया गया था. सीजन 3 की बात करें तो मेकर्स ने पहले दो सीजन को इस सीजन में इस तरह कंटीन्यू किया है कि सारी कहानी बिल्कुल साफ समझ आती है. इस सीजन में क्रिकेट इंटरनेशनल (Cricket Webseries) लेवल पर पहुंच चुका है. क्रिकेट को ज्यादा एक्सप्लोर किया गया है. पूरी वेबसीरीज में वायु राघवन यानी तनुज विरवानी छाए हुए हैं. वहीं विवेक ओबेरॉय ने अमेजिंग रोल प्ले किया है. इस सीरीज में बैटिंग को लीगल करवाने के लिए जो हो-हल्ला हुआ है वो देखने लायक है. इस सीरीज को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.