बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस के घर किलकारियां गूंज उठीं हैं.एवलिन शर्मा मां बन गई हैं. एवलिन शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया है. उन्होंने ये गुड न्यूज़ सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी और साथ ही बच्ची का नाम भी बताया.
एवलिन ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए बेटी की फोटो शेयर की और साथ ही बताया की उनकी बेटी का नाम Ava Rania Bhindi है.
बता दें अपनी प्रेगनेंसी के दौरान एवलिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. वो अक्सर अपने बेबी बंप के साथ फैन्स के लिए पिक्चर पोस्ट करती रहती थी.
ये भी देखें - Shraddha Arya Reception: श्रद्धा आर्या का रिसेप्शन में दिखा खूबसूरत अंदाज, पति के साथ दिए रोमांटिक पोज
एवलिन ने 15 मई को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में डेंटल सर्जन तुशान भिंडी के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी.कोरोना महामारी की वजह से एलविन और तुशान ने लो प्रोफाइल में शादी किया था.