यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Report Positive) आई है. मुख्यमंत्री योगी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और डाॅक्टरों की सलाह का पूर्णतः पालन कर रहा हूं.
योगी कल ही आइसोलेशन में चले गए थे जब उनके मंत्री आशुतोष टंडन संक्रमित पाए गए थे. अब जांच करवाने पर उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. योगी अब से पहले लगातार प्रदेश में घूम घूम कर दौरे कर रहे थे इसके अलावा वो बंगाल में भी चुनावी रैलियां कर रहे थे.