बढ़ते वायु प्रदूषण पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी NGT के सख्त निर्देशों के बाद अब योगी सरकार भी एक्शन में आ गई है. इस बार दिवाली पर यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 13 शहरों में पटाखों पर बैन लगा दिया गया है. . इन शहरों में मुजफ्फरनगर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत और बुलंदशहर शामिल हैं. लखनऊ में तो पुलिस को शहर की सभी पटाखा दुकानों को बंद कराने का आदेश भी जारी हो गया है. सरकार के मुताबिक आगरा, वाराणसी, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ व हापुड़ की हवा की क्वालिटी बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गई है. सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिन शहरों में एक्यूआई लेवल मॉडरेट या उससे बेहतर है वहीं पर ग्रीन क्रेकर्स बेचे जाएं.