महाराष्ट्र और केरल में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है. अब महाराष्ट्र और केरल से उत्तर प्रदेश आने वाले विमान यात्रियों का कोरोना टेस्ट होगा. वहीं रेलवे व बस से आने वाले यात्रियों की सूची लेकर उनकी निगरानी व जांच कराई जाएगी जबकि हवाई जहाज से आने वालों की एयरपोर्ट पर ही एंटीजन जांच होगी. जो लोग पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें होम ऑइसोलेशन में रखा जाएगा.