UP Night Curfew: प्रदेश में कोरोना की सुस्त होती चाल के मद्देनजर राज्य सरकार (Yogi government ) ने नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की और राहत देने का फैसला किया है. यूपी में अब नाइट कर्फ्यू का समय रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक हो गया है. इससे पहले यूपी में रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू (night curfew) लगता था, पर अब इसमें एक घंटे की राहत दी गई है.
ये भी पढ़ें । Road accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कार और ट्रक में भीषण भिड़ंत, 5 लोगों की मौत
नाइट कर्फ्यू में ढील देने के साथ ही प्रदेशवासियों को राज्य सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है. सीएम योगी ने कोरोना नियमों में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को यूपी में 1 लाख 85 हजार 793 सैम्पल की टेस्टिंग हुई, राज्य के 64 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं मिला है जो बड़ी राहत है.