चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र अब UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) और योगगुरू बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के बारे में पढाई करेंगे. जी हां, मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), रामदेव ( Ramdev), बशीर बद्र, कुंवर बेचैन, जग्गी वासुदेव जैसी हस्तियों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला किया है.
नए पाठ्यक्रम में CM योगी की हठ योग का स्वरूप व साधना की पढ़ाई छात्र कर सकेंगे. योगी की लिखी गई यह किताब गोरखनाथ ट्रस्ट की ओर से पब्लिश की गई है. वहीं योगगुरू रामदेव की योग साधना एवं योग चिकित्सा रहस्य पुस्तक यहां छात्र पढ़ सकेंगे. इस पाठ्यक्रम को BA दर्शनशास्त्र यानी Philosophy में शामिल किया गया है.