सोनी लिव (Sony Liv) की वेब सीरीज 'योर ऑनर 2' (Your Honor) का जबरदस्त टीजर रिलीज कर दिया गया है. ट्रीजर में एक बार फिर जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) जज के रूप में वापसी कर रहे हैं. क्राइम थ्रिलर और स्पेंस से भरे टीजर में जिम्मी शेरगिल के अलावा माही गिल और गुलशन ग्रोवर भी जबरदस्त अंदाज में दिख रहे हैं.
दूसरे सीजन के टीजर में पहले की कहानी को आगे बढ़ाया गया है. 1 मिनट 27 सेकेंड के इस टीजर की शुरुआत एक गाने से होती है. जिसमें एंट्री होती है माही गिल की. टीजर में जिम्मी शेरगिल को किडनेप किए हुए दिखाया गया है. टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले सीजन की तरह इस सीजन की कहानी भी अधेड़ उम्र के जज की भूमिका निभा रहे जिम्मी और उनके बेटे के ईर्द गिर्द ही घूमती है.
ये भी देखें : जरा संभलकर देखें Nushrratt Bharuccha की फिल्म Chhorii का टीजर, डरा देगा ये भ्रम जाल
इस सीजन में जिमी शेरगिल के अलावा गुलशन ग्रोवर, माही गिल, कुंज आनंद, पारुल गुलाटी और पुलकित मकोल अहम भूमिकाओं में हैं. बता दें कि सीरीज का पहला सीजन लोगों को काफी पसंद आया था.