कोरोना काल का साल अब जब समाप्त होने को है तो आइए जानते हैं कि इस साल अच्छा क्या हुआ. दरअसल, एक अच्छी चीज़ रही इंटरनेट पर मौजूद वो वीडियोज़ जिनके ज़रिए ऐसे वक्त में सबका एंटरटेनमेंट हुआ.
यूट्यूब ने ऐसे ही वीडियोज़ की एक लिस्ट जारी की है. इसमें वो वीडियोज़ शामिल हैं जिन्हें 2020 में सबसे ज़्यादा देखा गया या जिनकी सबसे ज़्यादा चर्चा रही. लिस्ट में टॉप 10 क्रिएटर्स, ट्रेंडिंग और म्यूज़िक वीडियोज़ शामिल है.
इसके मुताबिक पंजाब से आने वाले रैपर बादशाह का गाना ‘गेंदा फूल’ 2020 में यूट्यूब पर भारत में सबसे ज़्यादा देखा गया. वहीं ये जानकारी भी दी गई है कि यूट्यूबर कैरी मिनाटी 2020 में इस प्लेटफ़ॉर्म का सबसे चर्चित चेहरा रहे.
अन्य गानों में टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ के 'दिल तोड़ के', एमीवे के 'फ़िर से नचाएंगे', हरियाणवी गीत 'मोटो', वरुण धवन की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का गाना ‘इललीगल वेपन 2.0' और 'मुकाबला' और सिंगर बी प्राक के गाना 'दिल तोड़ के' को इंडिया में सबसे ज़्यादा देखे गया.
जैसा की हमने आपको बताया, यूट्यूब पर 2020 में सबसे ज़्यादा फ़ेमस अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी रहे. बैन हो चुके चीनी एप टिक टॉक को लेकर मिनाटी ने 'यूट्यूब vs टिकटॉक' जैसे टॉपिक पर एक वीडियो बनाया था. ये वीडियो लंबे समय तक ना सिर्फ़ यूट्यूब बल्कि ट्विटर पर भी ट्रेंड हुआ और इसपर बहस होती रही.
नागर के अलावा ‘देसी गेमर्स’, ‘टोटल गेमिंग’, ‘जेकेके एंटरटेनमेंट’ और ‘आशीष चंचलानी वाइन्स’ के चैनल भी 2020 के टॉप क्रिएटर्स की लिस्ट में शामिल रहे. ट्रेंडिंग वीडियोज़ के मामले में भुवन बाम के ‘बीबी की वाइन्स’ की सीरीज़ ‘एंग्री मास्टरजी’, सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का ‘टप्पू प्रपोज टू सोनू ऑन वैलेंटाइन डे’ और आशीष चंचलानी का वीडियो ‘ऑफिस एग्जाम और वैक्सीन’ अव्वल रहे.