कोरोना के कहर के बीच अब केरल (Kerala) में जीका वायरस (Zika virus) के बढ़ते मामलों ने परेशानी बढ़ा दी है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Veena George) ने शनिवार को बताया कि राज्य में और 5 लोगों के जीका वायरस से संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. अब नए मामलों के साथ केरल में जीका वायरस के कुल 35 केस आ चुके हैं. इससे पहले बुधवार को भी वीना जॉर्ज ने बताया था कि तिरुवनंतपुरम के अनायरा के तीन किलोमीटर के दायरे में जीका वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र की पहचान की गयी है. यहां मच्छरों को खत्म करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं ताकि वो दूसरी जगहों तक नहीं फैल सकें. साथ ही जिला चिकित्सा कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
बता दें कि इस वायरस के लक्षण भी डेंगू और चिकनगुनिया के जैसे ही हैं. आमतौर पर मच्छरों के काटे जाने के 2 से 7 दिन के बीच तक व्यक्ति जीका वायरस से संक्रमित हो सकता है. इसके लक्षणों की बात करें तो हल्का बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, उल्टी जैसी दिक्कतें शामिल हैं.