देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस(Corona Virus) संकट के बीच अब केरल (Kerala) में जीका वायरस(Zika Virus) की एंट्री हो गई है. गुरुवार को केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि, सूबे में 24 साल की एक गर्भवती महिला (pregnant woman infected)में मच्छर से फैलने वाली बीमारी जीका वायरस के पहले मामले का पता चला है.
तिरुवनंतपुरम जिले के पारसलेन की रहने वाली इस महिला का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था. महिला को बुखार, सिरदर्द और शरीर पर लाल चिकत्ते पड़ने के बाद 28 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. टेस्ट के बाद महिला में जीका वायरस होने की पुष्टि हुई है. हालांकि, महिला की हालत अब स्थिर है. इसी दौरान उसने 7 जुलाई को ही अपने बच्चे को जन्म भी दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तिरुवनंतपुरम के 19 लोगों के सैम्पल पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology) भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इनमें से डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स समेत 13 लोगों के संक्रमित होने का शक है.