Zomato IPO: फूड डिलिवरी ऐप ज़ोमैटो को आईपीओ लॉन्च के दूसरे दिन भी खरीदारों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. BSE की वेबसाइट के मुताबिक IPO लॉन्च के पहले दिन यानी बुधवार को कंपनी के इश्यू को डेढ़ गुना सब्सक्राइबर मिले, जबकि गुरुवार को दोपहर 1 बजे तक 1.28 गुना ये सब्सक्राइब हो चुका था. अब तक रिटेल निवेशकों ने 3.8 गुना खरीदारी की है. जोमैटो के आईपीओ में शेयर प्राइस बैंड फिलहाल 72 से 76 रुपये का है.
पहले दिन ज़ोमैटो आईपीओ का इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रखा गया हिस्सा 98 फीसदी सब्सक्राइब हुआ. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशक के कोटे में केवल 15 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ. पहले दिन जैसे ही आईपीओ खुला तो पहले ही घंटे में रिटेल पोर्शन 100 फीसदी सब्सक्राइब हो गया. ये वो हिस्सा है जिसमें निवेशक 2 लाख या इससे कम निवेश करते हैं.
हालांकि कंपनी को पहले दिन एंकर इनवेस्टर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, कंपनी को एंकर इनवेस्टर से करीब 4,196 करोड़ रुपये मिले. आईपीओ के जरिए कंपनी 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है जिससे वो अपना कारोबार और फैलाना चाहती है.
यह भी पढ़ें: RBI की Mastercard पर बड़ी कार्रवाई, 22 जुलाई से नए क्रेडिट- डेबिट कार्ड जारी करने पर लगी रोक