Zomato IPO: फूड डिलिवरी कंपनी Zomato का IPO, सब्सक्रिप्शन के लिए 14 जुलाई को खुलेगा और 16 जुलाई को इसे बंद कर दिया जाएगा. ज़ोमैटो के इस IPO में 9 हजार करोड़ रुपए का प्राइमरी सेल होगा, जबकि 375 करोड़ रुपए का शेयर ऑफर फॉर सेल होगा, यानि कंपनी के हिस्सेदार अपना शेयर बेच सकेंगे.
कंपनी का प्लान है कि वो इशू के जरिए 72-76 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के हिसाब से 9375 करोड़ रुपए जुटाए. कंपनी के निवेशकों में Info Age, Ant Financials और Uber भी शामिल हैं.
Zomato एक ऑनलाइन रेस्टोरेंट एग्रीगेटर है जो ग्राहकों की बतई हुई जगह पर उनके पसंद के रेस्टोरेंट से खाना वगैरह पहुंचाता है. इसके तहत रेस्टोरेंट की मार्केटिंग भी की जाती है. साल 2020 में ज़ोमैटो के राजस्व में 96% की वृद्धि हुई है, जो 2019 के 1398 करोड़ रुपये से बढ़कर 2743 करोड़ रुपए हो गया.