Zomato IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी और रेस्टोरेंट एग्रीगेटर Zomato का IPO बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया. इसमें निवेशक खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. पहले ही दिन यानि बुधवार दोपहर 12 बजे तक ये IPO 1.38 गुना सब्स्क्राइब हो चुका था. आपको बता दें कि ये आईपीओ 16 जुलाई को बंद होगा.
इसके जरिए कंपनी का प्लान है कि वो 72-76 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के हिसाब से करीबन 9400 करोड़ रुपए जुटाएगी. हालांकि इससे पहले ही कंपनी ने मंगलवार तक 186 एंकर निवेशकों के जरिए 4196 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. आपको बता दें कि Zomato पहली ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर कंपनी है, जो अपना IPO लेकर आई है.