पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी Zomato ने एक अहम फैसला लिया है. कंपनी के को-फाउंडर दीपेंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने कहा कि Zomato साल 2030 तक अपने सभी फूड डिलिवरी व्हीकल्स को electric vehicle में कनवर्ट कर देगा. इसका मतलब ये कि 2030 से पहले ही कंपनी में फूड डिलिवरी और दूसरे कार्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी वाहन इलेक्ट्रिक होंगे. Zomato ने अपने बयान में बताया कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में कंपनी पहले ही EVs का इस्तेमाल कर रही है.
News18 की खबर के मुताबिक Zomato ने कहा कि वह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेक्टर के कई प्लेयर्स से बातचीत कर रहा है, ताकि इसका पायलट डिजाइन करने के सीथ बिजनेस मॉडल क्रिएट किया जा सके. जिससे फूड डिलिवरी के लिए काफी तेज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी संभव हो सके.