फिल्मकार जोया अख्तर (Zoya Akhtar) 'आर्ची' कॉमिक्स (The Archie) के करैक्टर आर्ची एंड्रयूज पर म्यूजिकल फिल्म बनाने जा रही हैं, ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म का नाम ‘द आर्चीज’ है और यह भारत के 1960 के दशक के इतिहास पर बनेगी.
जोया ने कहा, ‘‘मैं 'द आर्चीज' को दर्शकों के बीच लाने के लिए बहुत एक्ससिटेड हूं. मेरे बचपन का यह बड़ा हिस्सा रहा है. इस करैक्टर को दुनिया भर के लोग काफी पसंद करते हैं और इस वजह से मैं थोड़ा घबराई हुई भी हूं. मैं चाहती हूँ कि यह उस पीढ़ी के लोगों की पुरानी यादों को ताज़ा कर पाए और मौजूदा युवा पीढ़ी का भी मनोरंजन करे.’’
अभी तक मेकर्स ने फिल्म की कास्ट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agstya Nanda), जान्हवी कपूर की बहन ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) फिल्म में नज़र आ सकते हैं.
‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara), ‘दिल धड़कने दो’ (Dil Dhadakne Do) जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाली जोया इससे पहले नेटफ्लिक्स के साथ ‘लस्ट स्टोरीज’ (Lust Stories) और ‘घोस्ट स्टोरीज’ (Ghost Stories) के लिए काम कर चुकी हैं.
ये भी देखें : Janhvi Kapoor ने Hello मैगज़ीन के लिए कराया दिलकश फोटोशूट, ग्रीन लहंगे में लूटी महफिल