कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन भारत के लिए यागदार रहा. वेटलिफ्टिंग में भारत को पहले जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड मेडल दिलाया, तो दिन के आखिर में इसी खेल में अचिंता शिउली ने दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया. इसके साथ ही बैडमिंटन से भी गुड न्यूज मिली और भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. मेंस टेबल टेनिस टीम ने भी अंतिम चार में कदम रख लिया है.भारत अबतक कुल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में छह मेडल अपने नाम कर चुका है.
निकहत जरीन भी बेहतरीन आगाज करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. शिवा थापा को अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने घाना को 11-0 से पीटते हुए अपने अभियान का आगाज किया है. वहीं, बैडमिंटन में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
इसके साथ ही बॉक्सिंग में निकहत जरीन अपने अभियान का आगाज करेंगी तो शिवा थापा भी अपने दूसरे मुकाबले में जोर आजमाइश करेंगे. टेबल टेनिस में पुरुष टीम आज क्वार्टरफाइनल खेलेगी तो हॉकी में घाना के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई - हीट 3: साजन प्रकाश (3.07 बजे)
पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक - हीट 6: श्रीहरि नटराज (3.31 बजे)
पुरुषों का ऑल-अराउंड फ़ाइनल: योगेश्वर सिंह (दोपहर 1.30 बजे)
मिश्रित टीम क्वार्टर फ़ाइनल: रात 10 बजे से
भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 3.30 बजे)
48-50 किग्रा (लाइट फ्लाईवेट) राउंड 16: निकहत जरीन (शाम 4.45 बजे)
60-63.5 किग्रा (लाइट वेल्टरवेट) राउंड 16: शिव थापा (शाम 5.15 बजे)
71-75 किग्रा (मिडिलवेट) राउंड 16: सुमित (सोमवार को सुबह 12.15 बजे)
92 किग्रा से अधिक (सुपर हैवीवेट): सागर (सोमवार को सुबह 1 बजे)
भारत बनाम घाना: रात 8.30 बजे
पुरुषों की स्प्रिंट क्वालीफाइंग: एसो एल्बेन, रोनाल्डो लाइटोनजाम, डेविड बेकहम (दोपहर 2.32 बजे से)
पुरुषों की 15 किमी स्क्रैच रेस क्वालीफाइंग: वेंकप्पा केंगालागुट्टी, दिनेश कुमार (शाम 4.20 बजे से)
महिला 500 मीटर टाइम ट्रेल फाइनल: त्रियाशा पॉल, मयूरी लाटे (रात 9.02 बजे)
पुरुषों का 67 किग्रा फाइनल: जेरेमी लालरिनुंगा (दोपहर 2 बजे)
महिलाओं का 59 किग्रा फाइनल: पोपी हजारिका (शाम 6.30 बजे)
पुरुषों का 73 किग्रा फाइनल: अचिंता शेयुली (रात 11 बजे)
महिला एकल राउंड 16: जोशना चिनप्पा (शाम 6 बजे से)
पुरुष एकल राउंड 16: सौरव घोषाल (शाम 6.45 बजे)
पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल: दोपहर 2 बजे
महिला एकल: तानिया चौधरी (रात 10.30 बजे)
पुरुष पेयर्स: भारत बनाम इंग्लैंड (शाम 4 बजे)
अचिंता शिउली ने भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिला दिया है. अचिंता ने कुल 303 किलो का भार उठाते हुए स्वर्ण मेडल को अपने नाम किया है. कमाल का प्रदर्शन इस युवा खिलाड़ी की तरफ से.
अचिंता शिउली ने तीसरे प्रय़ास में 170 किलो का भार उठा लिया है और अब यहां से भारत के लिए एक और मेडल पक्का हो गया है. चांस अभी भी ज्यादा गोल्ड के ही हैं.
वेटलिफ्टर अचिंता शिउली क्लीन एंड जर्क राउंड के दूसरे प्रयास में विफल रह गए हैं. हालांकि, अभी भी वह गोल्ड मेडल जीतने के प्रबल दावेदार हैं.
वेटलिफ्टिंग में अचिंता शिउली ने क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले प्रयास में 166 किलो का भार उठा लिया है और अब वह टॉप पर मौजूद हैं. यानी भारत के लिए एक और मेडल पक्का होता दिखाई दे रहा है.
स्नैच के तीसरे प्रयास में अचिंता शिउली ने 143 किलो का भार उठाते हुए अपने ही बेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अंचिता से अब मेडल की पूरी आस है. अब वह क्लीन एंड जर्क राउंड में नजर आएंगे.
दूसरे प्रयास में अचिंता शिउली ने कमाल का प्रदर्शन जारी रखते हुए 140 किलो का भार उठाया है. अब भारत के लिए अंचिता ने मेडल की आस जगा दी है.
वेटलिफ्टर अचिंता शिउली ने पहले ही प्रयास में 137 किलो का भार उठा लिया है और कमाल की शुरुआत की है.
बैडमिंटन के मिक्सड इवेंट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की लीड 2-0 की हो चली है. लक्ष्य सेन ने अपना मुकाबला आसानी से जीत लिया है.
भारत ने बैडमिंटन के मिक्स इवेंट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली है. अश्विनी पोनाप्पा और सुमित रेड्डी की जोड़ी ने मिक्स डबल्स में जीत का खाता खोला है. लक्ष्य सेन अब दूसरे मुकाबले में सामने होंगे.
भारतीय हॉकी टीम ने घाना को 11-0 से पीटते हुए टूर्नामेंट का जबरदस्त आगाज किया है. कमाल का प्रदर्शन हॉकी टीम की तरफ से.
भारतीय हॉकी टीम ने घाना के खिलाफ अब अपना 10वां गोल दाग दिया है. घाना के डिफेंडर पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं और एक के बाद एक गोल भारतीय खिलाड़ी दागते जा रहे हैं.
भारतीय हॉकी टीम गोल की बारिश कर रही है और अब आठवां गोल भी हो चुका है. घाना का डिफेंस कुछ भी नहीं कर पा रहा है.
हरमनप्रीत कौर ने अपना दूसरा और भारत के लिए छठा गोल दाग दिया है. घाना के खिलाफ अब भारत की कुल बढ़त 6-0 की हो चुकी है.
भारतीय हॉकी टीम घाना के खिलाफ अब 5-0 से आगे हो चली है. पांचवां गोल टीम के लिए जुगराज सिंह ने मारा है.
शमशेर सिंह ने भारतीय टीम को अब घाना के खिलाफ 3-0 की बढ़त दिला दी है. शमशेर ने घाना के डिफेंस में सेंध लगाते हुए मैच का तीसरा और अपना पहला गोल किया है.
भारतीय हॉकी टीम ने घाना के खिलाफ अपना दूसरा गोल दाग दिया है. यह गोल हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए दागा है. घाना की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने घाना के खिलाफ अपना पहला गोल दाग दिया है. अभिषेक ने टीम के लिए यह पहला गोल किया है.
भारतीय हॉकी टीम अब से कुछ देर में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपने अभियान का आगाज करेगी. पहले मैच में टीम की भिड़ंत घाना से होनी है.
पॉपी हजारिया ने क्लीन एंड जर्क राउंड के दूसरे प्रयास में 102 किलोग्राम का भार उठा लिया है. हालांकि, मेडल की उम्मीद उनसे काफी कम है.
तीसरा प्रयास भी विफल रहा है पॉपी हजारिया का और अब मेडल की उम्मीद धुंधली होती हुई दिखाई दे रही है.
वेटलिफ्टिंग में पॉपी हजारिया का मुकाबला शुरू हो चुका है और भारत को उनसे मेडल की आस है. पहले प्रयास में पॉपी ने 81 किलोग्राम उठाया, लेकिन वह दूसरे प्रयास में 84 किलो का भार नहीं उठा सकीं.
भारतीय महिला क्रिकेट ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से पीट दिया है. स्मृति मंधाना ने 63 रनों की शानदार पारी खेलते हुए चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई है. यह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की पहली जीत भी है.
31 गेंदों में स्मृति मंधाना ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. मंधाना भारत को अकेले दम पर बड़ी जीत की तरफ लेकर जा रहीं हैं. जीत अब महज 24 रन दूर है.
शेफाली वर्मा 16 रन बनाकर चलती बनीं हैं और भारतीय टीम ने 61 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया है. 6 ओवर में भारत ने स्कोर बोर्ड पर 61 रन लगा दिए हैं.
5 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 52 रन लगा दिए हैं. मंधाना 39 और शेफाली 12 रन बनाकर खेल रहीं हैं.
4 ओवर में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 41 रन कूट दिए हैं. मंधाना का बल्ला तो बोल ही रहा था और अब शेफाली भी रंग में आ चुकी हैं. मंधाना 28 और शेफाली 12 रन बनाकर खेल रहीं हैं.
3 ओवर में भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 25 रन लगा दिए हैं. स्मृति मंधाना चौकों में डील कर रहीं हैं और 14 गेंदों में 23 पर पहुंच गई हैं. उनका साथ शेफाली वर्मा 1 रन बनाकर निभा रहीं हैं.
पाकिस्तान की पूरी टीम महज 99 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है और भारत को जीत के लिए 100 रनों का लक्ष्य मिला है. राधा यादव ने आखिरी विकेट दिलाई है.
पाकिस्तान को आठवां झटका लग गया है और भारत को यह विकेट राधा यादव ने दिलाया है. पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर अभी 97 रन लगे हैं.
पाकिस्तान की पारी बुरी तरह से लडखड़ा चुकी है और शेफाली वर्मा ने फातिमा सना को पवेलियन की राह दिखा दी है. अब पडो़सी मुल्क ने 96 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए हैं.
पाकिस्तान ने अपना छठा विकेट खो दिया है और मेघना सिंह ने डायरेक्ट थ्रो करते हुए आलिया को रनआउट करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है.
बॉक्सिंग के रिंग से भारत के लिए बुरी खबर सामने आ रही है और शिवा थापा 1-4 से अपना प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गए हैं. शिवा पहले राउंड में अच्छे नजर आ रहे थे, लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में विपक्षी बॉक्सर उन पर हावी रहा.
पाकिस्तान की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है. शेफाली वर्मा ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है और अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस मुकाबले में पूरी तरह से हावी नजर आ रही है.
रेणुका सिंह ने पाकिस्तान की टीम को चौथा झटका दे दिया है. आयशा को महज 10 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई है. अब पाकिस्तान का स्कोर है 66 पर चार और 12 ओवर का खेल हो चुका है.
पाकिस्तान की टीम को दोहरा झटका लगा है और अब 9 ओवर के बाद पड़ोसी मुल्क के स्कोर बोर्ड पर 52 रन लगे हैं और विकेट गिर चुके हैं तीन. स्नेह राणा ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए हैं और पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है.
निकहत जरीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का जोरदार आगाज किया है और उन्होंने अपने पहले मैच में जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया है.
बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन का मुकाबला जारी है और अबतक दमदार खेल दिखा रही है.
6 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 30 रन लगा दिए हैं. बिस्माह माहरूम 14 और मुनीबा 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. आपको याद दिला दें कि यह मुकाबला बारिश के चलते 18 ओवर का कर दिया गया है.
भारत की शुरुआत अच्छी रही और मेघना सिंह ने पाकिस्तान की इरम जावेद को यास्तिका भाटिया के हाथों कैचआउट कराकर पवेलियन भेज दिया है. यह मैच अब 20 ओवरों का नहीं बल्कि 18 ओवरों का होगा.
India XI: एस मंधाना, एस वर्मा, एच कौर (सी), वाई भाटिया (डब्ल्यूके), जे रॉड्रिक्स, एस मेघना, डी शर्मा, आर यादव, एस राणा, एम सिंह, आर ठाकुर
Pakistan XI: जावेद, मुनीबा, ओमैमा, मरूफ, आलिया, आयशा, इम्तियाज, फातिमा, तुबा, डायना, अनम
बैडमिन्टन में आज भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. मिक्स्ड टीम इवेंट का यह मुकाबला जीत कर भारत सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगा.
बारिश की वजह से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच देरी से शुरू होगा. भारतीय टीम इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच 3 विकेट से हार चुकी है.
वेटलिफ्टिंग के 67 किग्रा कैटेगरी में लालनिरुंगा जेरेमी से भारत को पदक की उम्मीद है. जेरेमी ने अपने पहले स्नैच अटेम्प्ट के लिए 130 किग्रा का भार रजिस्टर किया.
जेरेमी ने अपने पहले ही प्रयास में 136 किग्रा का वजन उठा लिया है और मुकाबले में लीड कर रहे हैं. जेरेमी ने अपने दूसरे प्रयास में 140 किग्रा का वजन उठाया.
स्नैच इवेंट में जेरेमी 140 किग्रा का वजन उठाकर लीड कर रहे हैं. क्लीन एंड जर्क इवेंट के लिए जेरेमी ने 160 किग्रा का वजन रजिस्टर किया.
जेरेमी ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 154 किग्रा का वजन उठाने के बाद दुसरे प्रयास 160 किग्रा का वजन उठा लिया है और अब उनका टोटल स्कोर 300 हो गया. भले ही जेरेमी अपने तीसरे प्रयास में विफल रहे लेकिन कोई उनके स्कोर को छू नहीं पाया और उन्होंने भारत को दूसरा गोल्ड दिलाया.
लॉन बॉल में नॉर्दर्न आयरलैंड की सॉना ओ नील को 21-12 से हराकर भारत की तानिया चौधरी ने महिला एकल के पांचवें राउंड का दूसरा मुकाबला जीत लिया है. लॉन बॉल में भारत का अगला मैच 4 बजे से शुरू होगा.
नोट: लॉन बॉल में मैच जीतने के लिए 21 अंक चाहिए होते हैं.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022 ) का तीसरा दिन भारत के लिए उम्मीदों से भरा रहने वाला है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी और इस किसी की निगाहें इस मुकाबले पर रहने वाली है.
इसके साथ ही वेटलिफ्टिंग में पुरुष और महिला वेटलिफ्टर भारत की झोली में और मेडल डालने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. वहीं, बॉक्सिंग में निकहत जरीन अपने अभियान का आगाज करेंगी तो शिवा थापा मेडल पर पंच लगाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम ने कमाल करते हुए देश को 4 मेडल दिलाए. भारत का खाता संकेत सरगर ने पुरुषों के 55 किग्रा वर्ग में जीते गए सिल्वर मेडल से खोला. इसके साथ ही मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक, बिंदियारानी देवी ने महिला 55 किग्रा वर्ग में रजत और गुरुराजा पुजारी ने पुरुषों के 61 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक देश के नाम किया.
बाकी मुकाबलों में क्या रहा हाल?
आज दर्शकों को भारत और पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला भी देखने को मिलेगा. अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से मिली शिकस्त के बाद भारत बाउंसबैक करने की कोशिश करेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मुकाबला आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
नमस्कार! स्वागत है आपका आज के हमारे लाइव ब्लॉग में. भारत के लिए दूसरा दिन बेहतरीन रहा और 66 किलोग्राम कैटेगरी में वेटलिफ्टर संकेत ने सिल्वर मेडल जीतकर कॉमनवेल्थ में भारत का खाता खोला. इसके बाद तो एक के बाद एक पदक आते गए. आज भी वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा 67 किग्रा कैटेगरी में 5वें पदक के लिए अपना दमखम लगाएंगे. आज भारत अपनी मेडल टैली में कितने पदक जोड़ पाता है, देखना दिलचस्प होगा.