कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 10वां दिन भारत के लिए काफी बड़ा रहने वाला है. महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने और गोल्ड मेडल लाने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. वहीं, महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल की चाहत में न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करेगी.
चौथे टी-20 में पंत-अर्शदीप बने वेस्टइंडीज के लिए काल, टीम इंडिया ने ली सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
बॉक्सिंग में अमित पंघाल, निकहत जरीन और सागर अहलावत स्वर्ण पदक मुकाबले के लिए रिंग में होंगे. बैडमिंटन में पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत अपना सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगे. वहीं, टेबल टेनिस के डबल्स का भी फाइनल भी टूर्नामेंट के 10वें दिन की खेला जाना है.
एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स:
पुरुषों की त्रिकूद फाइनल:
अब्दुल्ला अबूबकर, एल्डोस पॉल, प्रवीण चित्रावल - 2:45 बजे
पुरुषों की 10,000 मीटर पैदल चाल फाइनल:
अमित, संदीप कुमार - 3:50 बजे
महिला भाला फेंक फाइनल: शिल्पा रानी, अन्नू रानी - 4:05 बजे
महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर रिले फाइनल: शाम 5:24 बजे
पुरुषों की भाला फेंक फाइनल: रोहित यादव, डीपी मनु - रात 12:10 बजे
(सोमवार) पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले फाइनल: रात 1 बजे (सोमवार) .......
बैडमिंटन:
महिला एकल सेमीफाइनल: पीवी सिंधु - दोपहर 2:20 बजे
पुरुष एकल सेमीफाइनल एक: लक्ष्य सेन - दोपहर 3:10 बजे
पुरुष एकल सेमीफाइनल दो: किदांबी श्रीकांत - दोपहर 3:10 बजे .....
मुक्केबाजी:
महिला 48 किग्रा फाइनल: नीतू - दोपहर 3 बजे
पुरुषों का 51 किग्रा फाइनल: अमित पंघाल - दोपहर 3:15 बजे
महिलाओं का 50 किग्रा फाइनल: निकहत जरीन - शाम 7 बजे ......
क्रिकेट:
महिला टी20 फाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - रात 9:30 बजे .......
हॉकी:
महिला कांस्य पदक मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड - दोपहर 1:30 बजे .....
स्क्वॉश:
मिश्रित युगल कांस्य पदक मैच: दीपिका पल्लीकल/सौरव घोषाल - रात 10:30 बजे ......
टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस:
महिला एकल कांस्य पदक मैच: श्रीजा अकुला - दोपहर 3:35 बजे
पुरुष युगल स्वर्ण पदक मैच: अचंत शरत कमल और जी साथियान - शाम 6:15 बजे
पुरुष एकल सेमीफाइनल 1: अचंत शरत कमल
पुरुष एकल सेमीफाइनल 2: जी साथियान
मिश्रित युगल स्वर्ण पदक मैच: अचंत शरत कमल और श्रीजा अकुला - रात 12:15 बजे