भारतीय मेंस हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका 3-2 से हराते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल का टिकट कटा लिया है. सेमीफाइनल के शुरुआत में मनप्रीत एंड कंपनी हाथ आए कई पेनल्टी कॉर्नर को भुनाने में नाकाम रही, लेकिन दूसरे क्वार्टर में अभिषेक ने जबरदस्त रिवर्स हिट लगाते हुए टीम को मैच में 1-0 की बढ़त दिलाई.
इसके बाद मंदीप सिंह ने गोल करते हुए लीड को 2-0 कर दिया. हालांकि, तीसरे क्वार्टर में साउथ अफ्रीका ने वापसी की और मैच में अपना पहला दागा. चौथे और आखिरी क्वार्टर में जुगराज सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए भारत के लिए तीसरा गोल किया और बढ़त को 3-1 कर दिया. आखिरी लम्हों में विपक्षी टीम ने एक और गोल दागा, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम 3-2 की लीड के साथ फाइनल में एंट्री मारने में सफल रही.