कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 9वां दिन भारत के लिए लिहाज से बेहद शानदार रहा. रेसलिंग में भारत की झोली में आज छह मेडल आए. रवि दहिया, विनेश फोगाट और नवीन ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया, जबकि कुश्ती में तीन ब्रॉन्ज और आए.
CWG 2022: साउथ अफ्रीका को रौंदकर भारतीय मेंस हॉकी टीम ने कटाया फाइनल का टिकट, पक्का हुआ एक और मेडल
वहीं, स्पीलचेज में अविनाश साबले ने रजत पदक दिलाया तो प्रियंका गोस्वामी ने इतिहास रचते हुए 10 हजार मीटर की रेस वॉक में सिल्वर पर कब्जा जमाया. साथ ही पैरा खिलाड़ियों का भी जलवा रहा और टेबल टेनिस में देश की झोली में एक गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल आया. इस तरह से अब भारत के कुल मेडल की संख्या 40 हो गई है और मेडल टैली में भारत पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है.
नंबर की पोजीशन पर 155 पदक के साथ ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बरकरार है, जबकि कंगारू टीम को टक्कर मेजबान इंग्लैंड 148 मेडल के साथ दे रहा है. तीसरे नंबर पर कनाडा 84 मेडल के साथ मौजूद है, तो चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड का कब्जा है. भारत और न्यूजीलैंड में अब महज 4 पदकों का ही फासला है.