कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सातवां दिन भारत के लिए शानदार रहा. लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया.पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल्स के अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की की. इसके साथ ही किदांबी श्रीकांत ने भी अगले राउंड में अपनी जगह बना ली . बॉक्सिंग में अमित पंघाल ने भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है. पंघाल ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. बॉक्सिंग में ही जैस्मीन और सागर अहलावत ने भारत का एक और मेडल तय कर दिया है. रोहित टोकस ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए देर रात एक और मेडल तय कर दिया.
जैस्मीन ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले को 4-1 से अपने नाम किया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम वेल्स को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टेबल टेनिस के डबल्स मुकाबले में मनिका बत्रा और साथियन ने जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. साथ ही सिंगल्स में भी मनिका बत्रा ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.
भारत की मेंस हॉकी टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए आज शाम 6 बजकर 30 मिनट से वेल्स से भिड़ेगी. साथ ही बैडमिंटन में लक्ष्य सेन भी सिंगल्स में नजर आएंगे. एथलेटिक्स में भारत को लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस से पदक की आस होगी. लॉन्ग जंप इवेंट की शुरुआत रात 12 बजकर 12 मिनट पर होगी.
मुरली श्रीशंकर ने भारत को सिल्वर मेडल दिला दिया है. मुरली ने 8.08 मीटर की छलांग लगाते हुए रजत पदक को अपने नाम किया है. एथलेटिक्स में यह भारत का महज दूसरा ही मेडल है.
मोहम्मद अनीस ने अपने आखिरी प्रयस में 7.97 मीटर की लंबी छलांग लगाई है. हालांकि, वह नंबर पांच पर मौजूद हैं और उनके मेडल जीतने की संभावना खत्म हो गई है.
मुरली श्रीशंकर ने पांचवें प्रयास में कमाल करके दिखा दिया है और उन्होंने 8.08 मीटर की छलांग लगा दी है. अब यहां से मेडल पक्का समझ लीजिए भारत के लिए. मुरली दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके हिसाब से सिल्वर मेडल तो पक्का हो गया है. याद रखिए अभी मुरली की एक और जंप आनी बाकी है.
चौथे प्रयास में मोहम्मद अनीस याहिया ने 7.74 मीटर की छलांग लगाई है. यह अबतक की अनीस की सबसे बेस्ट छलांग है. मुरली की चौथी जंप गलत बताई गई है.
मोहम्मद अनीस और मुरली श्रीशंकर ने ग्रैंडफाइनल में प्रवेश कर लिया है. मुरली छठे स्थान पर रहे, जबकि अनीस आठवें स्थान पर रहे. अब फाइनल में मेडल के लिए जोर लगाते नजर आएंगे भारत के यह दो एथलीट.
रोहित टोकस ने बॉक्सिंग में भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है. रोहित ने एकतरफा मुकाबले में आसान जीत की है. बॉक्सिंग में भारत के लिए यह दिन कमाल का रहा है.
मोहम्मद अनीस याहिया ने तीसरे प्रयास में 7.72 मीटर की छलांग लगाई है. मुरली श्रीशंकर ने अपने तीसरे प्रयास में 7.84 मीटर की छलांग लगाई है.हालांकि, इस फैसले मुरली खुश नजर नहीं आ रहे हैं. मुरली नंबर छह पर ही रहेंगे.
मुरली श्रीशंकर ने दूसरे प्रयास में 7.85 मीटर की लंबी छलांग लगाई है और वह टॉप फाइव में आ गए हैं. दूसरी ओर मोहम्मद अनीस ने दूसरे प्रयास में 7.65 मीटर की छलांग लगााई है और वह सातवें नंबर पर हैं.
मोहम्मद अनीस और श्रीशंकर लॉन्ग जंप में अपना दमखम दिखा रहे हैं. अनीस का पहला प्रयास हालांकि विफल रहा है.मुरली श्रीशंकर ने पहले प्रयास में 7.60 की छलांग लगाई है.
मनिका बत्रा और साथियन की जोड़ी ने तीसरे गेम को भी जीतने के साथ ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. जीत के साथ ही इस जोड़ी ने अंतिम 16 में अपनी जगह बना ली है.
टेबल टेनिस के डबल्स में साथियन और मनिका बत्रा की जोड़ी इस समय अपना मुकाबला खेल रहे हैं. पहले दो गेम को भारत की जोड़ी ने अपने नाम कर लिया है. पहला गेम 11-1 और दूसरा 11-3 से जीता है.
सागर अहलावत ने भारत के लिए एक और मेडल बॉक्सिंग में पक्का कर दिया है. सागर ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले को 5-0 से अपने नाम किया है. बॉक्सिंग से यह आज तीसरा पदक पक्का हुआ है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने वेल्स को 4-1 से हराते हुए सेमीफाइनल का अपना टिकट पक्का कर लिया है. टीम की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने तीन गोल दागे.
बॉक्सर सागर अहलावत ने दूसरे राउंड में भी जोरदार खेल दिखाया है और पंचों की बरसात की है. मेडल पक्का होता दिख रहा है बॉक्सिंग के खेल से एक और आज.
बॉक्सिंग में सागर अहलावत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है. सागर ने आगाज भी जोरदार किया है पहले राउंड में. पहले राउंड को सागर ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है.
वेल्स ने मैच का पहला गोल कर दिया है. हाथ आए पेनल्टी कॉर्नर का शानदार फायदा उठाया वेल्स के खिलाड़ी ने. अब स्कोर 4-1 हो चुका है.जीत अपने पक्ष में ही है परेशान मत होइए.
भारतीय हॉकी टीम लीजिए अब 4-0 से आगे हो चली है. गुरजंत सिंह ने भारत के लिए चौथा गोल दाग दिया है. क्या कमाल का प्रदर्शन रहा है भारतीय टीम का आज.
तीन क्वार्टर बीत चुके हैं और भारतीय पुरुष हॉकी टीम वेल्स के खिलाफ 3-0 की बढ़त लिए हुए हैं. इस मैच को बचाने के लिए अब वेल्स को कुछ बड़ा करना होगा. बहरहाल भारतीय टीम का सेमीफाइनल का टिकट पक्का लग रहा है.
हरमनप्रीत ने इस मैच में गोल की हैट्रिक लगा दी है और अब वेल्स के खिलाफ भारतीय टीम की लीड 3-0 की हो चली है. सेमीफाइनल का टिकट पक्का समझ लीजिए अब.
चलिए पुरुष हॉकी में भारत बनाम वेल्स का तीसरा क्वार्टर शुरू हो चुका है. बढ़त बरकरार रही तो आज सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा.
पहले हाफ तक भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पास 2-0 की बढ़त है. टीम अगर इसी लीड को कायम रखने में सफल रही तो आज ही सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा.
एक के बाद अब यह लीजिए हरमनप्रीत की तरफ से मैच का दूसरा गोल. अब भारतीय पुरुष हॉकी टीम वेल्स के खिलाफ 2-0 की आगे हो चली है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने वेल्स के खिलाफ पहला गोल दाग दिया है. पेनल्टी कॉर्नर का बेहतरीन फायदा उठाते हुए भारत ने यह गोल किया है.
जैस्मीन ने न्यूजीलैंड की बॉक्सर कार्टन को हराते हुए भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है. जैस्मीन ने मुकाबले को 4-1 से अपने नाम किया.
जैस्मीन पहले राउंड में न्यूजीलैंड की बॉक्सर पर हावी नजर आईं हैं. अब इस भारत की महिला बॉक्सर इसी लय को बरकरार रखने में सफल रहतीं हैं तो मेडल पक्का समझ लीजिए.
महिला बॉक्सर जैस्मीन इस समय रिंग में एक और मेडल के लिए लड़ाई लड़ रहीं हैं. जैस्मीन अगर जीत दर्ज करने में सफल रहती हैं, तो वह भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर देंगी.