कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के नौवां दिन भारत के लिए शानदार रहा. भारत की झोली में कुल 8 पदक आए, जिसमें से छह मेडल देश को पहलवानों ने दिलाए. रवि दहिया, विनेश फोगाट और नवीन ने गोल्ड मेडल जीता, तो इसी खेल में तीन ब्रॉन्ज और आए. निकहत जरीन और अमित पंघाल और सागर अहलावत ने बॉक्सिंग में फाइनल का टिकट कटा लिया है. अविनाश साबले ने देश को 3000 मीटर स्टीपलचेज रेस में सिल्वर मेडल दिला दिया है. वहीं, प्रियंका गोस्वामी ने 10, 000 मीटर रेस वॉक में रजत पदक को अपने नाम किया है. पीवी सिंधु ने सिंगल्स में सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है. बॉक्सर रोहित टोकस ने ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है. वह अपना सेमीफाइनल मैच हार गए हैं.
रवि दहिया ने पाकिस्तान के पहलवान को पटखनी देते हुए फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. पुरुष हॉकी टीम भी आज रात सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के सामने होगी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. हरमनप्रीत एंड कंपनी अब गोल्ड मेडल के िलए मैच खेलेगी. निकहत जरीन भी अपना सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई हैं.
रोहित टोकस अपना सेमीफाइनल मुकाबला हार गए हैं. रोहित के नाम ब्रॉन्ज मेडल रहा है. जीत के लिए रोहित ने जोर तो बहुत लगाया, लेकिन विपक्षी बॉक्सर उन पर भारी पड़ा.
बॉक्सिंग में रोहित टोकस इस समय अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेल रहे हैं. दो राउंड में मैच बराबरी का रहा है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने फाइनल का टिकट कटा लिया है. फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से मात दी है.
पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. तीन क्वार्टर का खेल हो चुका है और अभी भारत फाइनल की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम अब 2-0 से आगे हो चली है. मंदीप ने कमाल का गोल मारते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है.
पूजा गहलोत ने रेसलिंग में भारत को एक और ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है. पूजा ने एकतरफा अंदाज में स्कॉटलैंड की पहलवान को चारों खाने चित किया.
पूजा गहलोत का ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला शुरू हो चुका है. रेसलिंग में अबतक हर खिलाड़ी ने किसी ना किसी मेडल पर कब्जा जमाया है.
मनिका बत्रा और दिया की जोड़ी को सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी है और टेबल टेनिस के महिला डबल्स में भी भारत का सफर समाप्त हो चुका है.
जैस्मीन अपना सेमीफाइनल मुकाबला हार गई हैं और उनको ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा है. जैस्मीन को सेमीफाइनल में 2-3 से हार झेलनी पड़ी.
जैस्मीन का सेमीफाइनल मुकाबला जारी है. पहले राउंड में जैस्मीन के पक्ष में दो जज ने फैसला दिया है, जबकि तीन खिलाफ गए हैं. दूसरा राउंड इस मुकाबला का नतीजा तय करेगा.
निकहत जरीन ने सेमीफाइनल मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया है और फाइनल में एंट्री मारी ली है. सिल्वर मेडल तो पक्का हो गया है और फाइनल में निकहत अब गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगी.
निकहत जरीन अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरी हैं. पहले राउंड भारतीय महिला बॉक्सर के नाम रहा है. अगर आगे भी यही फॉर्म जारी रही तो फाइनल में जगह बना लेंगी निकहत.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराते हुए इतिहास रच दिया है. हरमनप्रीत एंड कंपनी फाइनल में पहुंच गई है और गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलेगी.
इंग्लैंड की टीम को अब आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन बनाने हैं. यह सेमीफाइनल मैच अब किसी ओर भी जा सकता है.