कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छठे दिन की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही. वेटलिफ्टिंग में लवप्रईत सिंह ने भारत को चौथा ब्रॉन्ज और कुल 14वां मेडल दिला दिया है. वहीं, बॉक्सिंग में नीतू सिंह ने पदक पक्का कर दिया है. तुलिका दास ने जूडो में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है और गोल्ड लाने से चूक गईं हैं. वेटलिफ्टिंग में गुरदीप सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने कनाडा को मात देते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सौरव घोषाल ने स्क्वैश में भारत को मेंस सिंगल्स में पहला मेडल दिला दिया है. सौरव ने ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया है. निकहर जरीन ने भी बॉक्सिंग में एक और मेडल पक्का कर दिया है. महिला क्रिकेट टीम ने बारबाडोस के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा है. लवलीना क्वार्टर फाइनल में हारकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गईं हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम बारबाडोस को 100 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
सेमीफाइनल में टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी. बॉक्संग में मोहम्मद हुसामुद्दीन ने भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है.भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा को एकतरफा मैच में 8-0 से रौंद दिया है. वेटलिफ्टिंग में पूर्णिमा पांडे मेडल नहीं ला सकीं हैं. महिला क्रिकेट में टीम इंडिया टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी है.
भारत की पुरुष हॉकी टीम कनाडा के खिलाफ अब से थोड़ी देर में मैदान पर उतरेगी. इसके साथ ही बॉक्सिंग में चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. निकहत जरीन और लवलीना रात 11:15 और 12:45 बजे एक्शन में नजर आएंगी. साथ ही महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान को मात देने के बाद आज रात बारबाडोस के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है, यह मैच रात 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.
छठे दिन भारत के हाथ लगी अबतक की सफलता
वेटलिफ्टिंग - लवप्रीत सिंह ने 109 किलोग्राम में दिलाया ब्रॉन्ज
हॉकी - महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची
जूडो - तुलिका मान ने सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है
स्क्वैश - जोशना और हरिंदर पाल सिंह ने अपना पहला राउंड जीत लिया है.
छठे दिन के आने वाले बड़े इवेंट
6:30 बजे - वेटलिफ्टिंग (मेडल मैच) पूर्णिमा पांडे 87 किलोग्राम कैटेगिरी
9:30 बजे - स्क्वैश (मेडल मैच) - सौरव घोषाल बनाम जेम्स विलस्टोरप ब्रॉन्ज मेडल मैच में
10 बजे के बाद - तुलिका मान बनाम साराह 75 किलोग्राम प्लस कैटेगिरी में
11 बजे - वेटलिफ्टिंग (मेडल इवेंट) - गुरदीप सिंह 109 किलोग्राम कैटेगिरी में
11:15 PM: बॉक्सिंग में निकहत जरीन एक्शन में
बॉक्सर आशीष कुमार को अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है. इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में उनका सफर भी समाप्त हो गया है.आशीष जबरदस्त लड़ाई लड़कर यह मैच हारे हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर भारतीय का दिल जीता है.
भारतीय महिला टीम ने बारबाडोस को हराते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. हरमनप्रीत एंड कंपनी ने बारबाडोस को 100 रनों से रौंदा है. कमाल का प्रदर्शन भारत की बेटियों द्वारा.
हाई जंप में तेजस्विन शंकर ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एथलेटिक्स में यह भारत का पहला मेडल भी है.
लवलीना का सफर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में खत्म हो गया है और उनको अपने क्वार्टर फाइनल मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है. मेडल की बड़ी दावेदार थीं लवलीना.
गुरदीप सिंह ने देश को वेटलिफ्टिंग में एक और मेडल दिला दिया है. गुरदीप ने कुल 390 किलो का भार उठाने के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. वेटलिफ्टिंग में यह भारत का 10वां मेडल है.
गुरदीप सिंह ने क्लीन एंड जर्क राउंड के तीसरे प्रयास में 223 किलो का भार उठाते हुए वेटलिफ्टिंग में एक और मेडल लगभग पक्का कर दिया है.
रेणुका सिंह ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट चटकाकर बारबाडोस की टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया है. 19 के स्कोर पर अब बारबाडोस ने 4 विकेट खो दिए हैं. याद रखिए जीत के साथ ही आज सेमीफाइनल का टिकट भी मिल जाएगा.
गुरदीप सिंह ने मेडल की आस जगा दी है. क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले प्रयास में 207 किलो का भार उठाया है. मेडल आने की उम्मीद जग चुकी है.
भारतीय टीम ने बारबाडोस के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रहा है. टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने 26 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स 56 रन बनाकर नाबाद रहीं.
तीसरे प्रयास में गुरदीप सिंह 173 किलो का भार उठाने में नाकाम रहे हैं. अब अगर वह क्लीन एंड जर्क राउंड में जोरदार खेल दिखाते हैं तो ही भारत की झोली में एक और मेडल आ सकता है.
वेटलिफ्टिंग में गुरदीप सिंह ने स्नैच राउंड के अपने दूसरे प्रयास में 167 किलो का भार सफलापूर्वक उठा दिया है. गुरदीप 109 प्लस कैटेगिरी में मेडल लाने के इरादे से उतरे हैं.
बॉक्सिंग से भी एक और अच्छी खबर भारत के लिए आ रही है. निकहत जरीन ने सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है और उन्होंने देश के लिए मेडल पक्का कर दिया है.
जूडो में भारत की झोली में एक और सिल्वर मेडल आया है. फाइनल में तुलिका मान को हार का मुंह देखना पड़ा है और वह गोल्ड लाने से चूक गईं हैं.
टीम इंडिया ने 7 ओवर के खेल के बाद स्कोर बोर्ड पर 63 रन लगा दिए हैं. रोड्रिग्स 12 और शेफाली वर्मा 35 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुईं हैं. स्मृति मंधाना कुछ खास नहीं कर सकीं और 5 रन बनाकर चलती बनीं.
सौरव घोषाल ने स्क्वैश के मेंस सिंगल्स में भारत को अबतक का पहला मेडल दिला दिया है. सौरव ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है.
सौरव घोषाल इतिहास रचने के बेहद करीब नजर आ रहे हैं और उन्होंने दूसरा गेम 11-1 से जीत लिया है.
ब्रॉन्ज मेडल के लिए सौरव घोषाल का मुकाबला शुरू हो चुका है और सौरव अबतक विपक्षी खिलाड़ी पर हावी नजर आए हैं. पहला गेम सौरव ने 11-5 से जीत लिया है.
महिला क्रिकेट मुकाबले में बारबाडोस ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा है. हरमनप्रीत एंड कंपनी अगर इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल रहती है तो सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लेगी.
पूर्णिमा पांडे क्लीन एंड जर्क राउंड के तीसरे प्रयास में विफल रहीं हैं और अब मेडल आने की उम्मीद ना के बराबर है. अगर कोई चमत्कार हो जाए तो ही पूर्णिमा पदक जीत सकतीं हैं अब.
पूर्णिमा पांडे दूसरे प्रयास में 133 किलो का भार उठाने में नाकाम रहीं हैं. मेडल आने की उम्मीद अब धुंधली होती जा रही है.
वेटलिफ्टिंग पूर्णिमा पांडे ने क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले प्रयास में 125 किलो का भार सफलतापूर्वक उठा लिया है. अगले दो प्रयास काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है अब.
भारतीय हॉकी टीम ने कनाडा को एकतरफा मुकाबले में 8-0 से रौंद दिया है. लाजवाब प्रदर्शन मनप्रीत एंड कंपनी की तरफ से.
आकाशदीप सिंह ने इस मैच का दूसरा गोल कर दिया है और अब कनाडा के खिलाफ भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 8-0 की बढ़त ले ली है.
पूर्णिमा पांडे तीसरे प्रयास में 108 किलो का भार उठाने में नाकाम रहीं हैं. उनका स्नैच राउंड में बेस्ट 103 किलो रहा है. अब देखना होगा कि वह क्लीन एंड जर्क राउंड में कुछ कमाल दिखा पातीं हैं या नहीं.
मंदीप सिंह ने आज के मैच का सबसे शानदार गोल दाग दिया है. अब भारत की लीड कनाडा के खिलाफ 7-0 की हो चली है. कमाल का प्रदर्शन भारतीय टीम की ओर से.
हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए छठा गोल दाग दिया है और अब कनाडा के खिलाफ पुरुष हॉकी टीम ने 6-0 की बढ़त ले ली है.
वेटलिफ्टर पूर्णिमा पांडे ने स्नैच राउंड के दूसरे प्रयास में अब 103 किलो का भार सफलतापूर्वक उठा लिया है. पहले प्रयास में वह चूक गईं थीं.
पूर्णिमा पांडे स्नैच राउंड के पहले प्रयास में 103 किलो का भार उठाने में नाकाम रहीं हैं. हालांकि, अभी दो प्रयास और हैं उनके पास.
भारतीय हॉकी टीम ने कनाडा के खिलाफ अब पांचवां गोल दाग दिया है और यह गोल किया है आकाशदीप ने. बढ़त अब 5-0 की हो चली है और जीत पक्की दिखने लगी है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अब लीड को 4-0 कर दिया है. गुरजन्त ने भारत के लिए गोल का चौका लगाया है और कनाडा की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बढ़त को अब 3-0 कर दिया है और तीसरा गोल दागा है ललित ने. कमाल का प्रदर्शन टीम की तरफ से और कनाडा का डिफेंस पूरी तरह से बेबस नजर आ रहा है.
भारतीय हॉकी टीम ने अब कनाडा पर 2-0 की बढ़त बना ली है. वरुण के जोरदार पास को अमित ने गोल में तब्दील किया है. कमाल का प्रदर्शन अबतक भारतीय टीम की तरफ से .
हरमनप्रीत सिंह ने भारतीय हॉकी टीम को कनाडा के खिलाफ 1-0 की बढ़त दिला दी है. अब इसी बढ़त को टीम आगे बनाए रखना चाहेगी. हरमनप्रीत का यह इस टूर्नामेंट में 5वां गोल है.
बॉक्सिंग में मोहम्मद हुसामुद्दीन ने भारत के लिए मेडल पक्का कर दिया है. कमाल का प्रदर्शन हुसामुद्दीन की तरफ से और उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.