भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 10वें दिन की शुरुआत शानदार रही. मुक्केबाजी में भारत के लिए अमित पंघाल और नीतू ने जहां सोना जीता वहीं बैडमिन्टन में सिंधु ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर पदक पक्का किया. महिला हॉकी से भी भारत के लिए खुशखबरी आई और भारत ने 16 साल बाद कांस्य पदक अपने नाम किया. बैडमिंटन में जॉली त्रिसा और पुलेला गोपीचंद की जोड़ी को सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी है. अब यह दोनों ब्रॉन्ज मेडल के लिए आज रात मैच खेलेंगी. भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल हार गई है और स्वर्ण पदक हाथ से फिसल गया है. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के हाथ गोल्ड मेडल लगा है.
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में बाजी मारते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया है. निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया है. शरद-साथियान की जोड़ी को फाइनल में हार झेलनी पड़ी है और भारत की झोली में सिल्वर मेडल आया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही है. शरथ कमल ने सिंगल्स का अपना सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में एंट्री मार ली है.
इसके बाद ट्रिपल जंप से भारत को दोगुनी खुशी मिली और भारत ने गोल्ड और सिल्वर अपने नाम किया. इसके बाद संदीप ने 10 किमी रेस और अन्नू रानी ने भाला फेंक में कांस्य जीत पदक तालिका में दो और पदक जोड़ दिए.
सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बनाई हालांकि किदांबी श्रीकांत ऐसा करने में नाकाम रहे. इसके साथ ही महिला टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला कांस्य पदक जीतने से चूक गईं.
आज महिला क्रिकेट टीम अपने पहले कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगी.
बॉक्सिंग से कई पदक आएंगे क्योंकि फाइनल में निकहत जरीन और सागर अहलावत स्वर्ण पदक के लिए दमखम दिखाएंगे. इसके अलावा टेबल टेनिस में मिक्स्ड डबल्स और मेंस डबल्स का फाइनल भी टूर्नामेंट के 10वें दिन की खेला जाना है.
पुरुषों की त्रिकूद फाइनल:
अब्दुल्ला अबूबकर, एल्डोस पॉल, प्रवीण चित्रावल - 2:45 बजे
पुरुषों की 10,000 मीटर पैदल चाल फाइनल:
अमित, संदीप कुमार - 3:50 बजे
महिला भाला फेंक फाइनल: शिल्पा रानी, अन्नू रानी - 4:05 बजे
महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर रिले फाइनल: शाम 5:24 बजे
पुरुषों की भाला फेंक फाइनल: रोहित यादव, डीपी मनु - रात 12:10 बजे
(सोमवार) पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले फाइनल: रात 1 बजे (सोमवार)
महिला एकल सेमीफाइनल: पीवी सिंधु - दोपहर 2:20 बजे
पुरुष एकल सेमीफाइनल एक: लक्ष्य सेन - दोपहर 3:10 बजे
पुरुष एकल सेमीफाइनल दो: किदांबी श्रीकांत - दोपहर 3:10 बजे
महिला 48 किग्रा फाइनल: नीतू - दोपहर 3 बजे
पुरुषों का 51 किग्रा फाइनल: अमित पंघाल - दोपहर 3:15 बजे
महिलाओं का 50 किग्रा फाइनल: निकहत जरीन - शाम 7 बजे
महिला टी20 फाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - रात 9:30 बजे
महिला कांस्य पदक मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड - दोपहर 1:30 बजे
मिश्रित युगल कांस्य पदक मैच: दीपिका पल्लीकल/सौरव घोषाल - रात 10:30 बजे
महिला एकल कांस्य पदक मैच: श्रीजा अकुला - दोपहर 3:35 बजे
पुरुष युगल स्वर्ण पदक मैच: अचंत शरत कमल और जी साथियान - शाम 6:15 बजे
पुरुष एकल सेमीफाइनल 1: अचंत शरत कमल
पुरुष एकल सेमीफाइनल 2: जी साथियान
मिश्रित युगल स्वर्ण पदक मैच: अचंत शरत कमल और श्रीजा अकुला - रात 12:15 बजे
सागर अहलावत अपना गोल्ड मेडल के लिए खेला गया मुकाबला हार गए हैं. दूसरे और तीसरे राउंड में सागर फीके दिखाई दिए और इसका पूरा फायदा इंग्लिश बॉक्सर ने उठाया. सागर के हाथ सिल्वर मेडल लगा है.
दूसरे राउंड में सागर काफी फीके दिखाई दिए हैं और इंग्लैंड का बॉक्सर उन पर भारी नजर आया है. दूसरे राउंड में इंग्लिश बॉक्सर ने मैच में वापसी कर ली है.
बॉक्सिंग में सागर अहलावत का गोल्ड मुकाबला शुरू हो चुका है. सागर पहले राउंड में अबतक डिफेंसिव ही दिखाई दिए हैं. इसके बावजूद पहला राउंड सागर के नाम ही रहा है.
बैडमिंटन में गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जॉली की जोड़ी ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है. भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी को 21-15, 21-18 से हराया.
टेबल टेनिस से अच्छी खबर आई है और शरथ कमल और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने देश को गोल्ड मेडल दिला दिया है.
भारतीय क्रिकेट टीम गोल्ड मेडल लाने से चूक गई है और फाइनल में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी है. आखिरी के ओवरों में भारत की टीम ने लगातार विकेट गंवाए, जिसके चलते स्वर्ण पदक फिसल गया.
दीप्ति शर्मा भी आउट हो गईं हैं और अब गोल्ड मेडल हाथ से फिसलता हुआ दिख रहा है. 8 विकेट गिर चुके हैं भारतीय टीम के इस फाइनल मुकाबले में
स्नेह राणा ने चौका लगा दिया है और अब जीत के लिए भारतीय टीम को 16 गेंदों में 23 रन की दरकार है.
17 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 134 रन लगा दिए हैं. आखिरी 3 ओवर में गोल्ड मेडल जीतने के लिए भारतीय टीम को 28 रनों की दरकार है.
क्या यहां से गोल्ड मेडल फिसल जाएगा क्या. भारत ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट गंवा दिया है और इस बार कप्तान हरमनप्रीत कौर पवेलियन लौटीं हैं. हरमनप्रीत 65 रन बनाकर आउट हुईं हैं
बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत के नाम हुआ ब्रॉन्ज मेडल. किदांबी ने 21-15, 21-18 से अपने नाम किया है. एक और पदक आ गया है भारत की झोली में.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स का बड़ा विकेट गंवा दिया है. रोड्रिग्स 33 रन बनाकर पवेलियन लौटीं हैं. यह गलत समय पर विकेट गंवा दिया है टीम इंडिया ने. अगली 33 गेंदों में 44 रन बनाने हैं.
हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. हरमनप्रीत ने 34 गेंदें ली अपनी फिफ्टी पूरी की. जेमिमा 24 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुईं हैं.
8 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 61 रन लगा दिए हैं. हरमनप्रीत कौर 21 और जेमिमा रोड्रिग्स 19 रन बनाकर खेल रहीं हैं.
शेफाली वर्मा जीवनदान का फायदा नहीं उठा सकीं और 11 रन बनाकर चलती बनीं हैं. भारत ने अपना पहले दो विकेट सिर्फ 22 के स्कोर पर गंवा दिए हैं.
भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना का बड़ा विकेट गंवा दिया है और वह 6 रन बनाकर पवेलियन लौटीं हैं. वहीं शेफाली वर्मा को एक जीवनदान मिल गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाए हैं. भारतीय टीम को गोल्ड मेडल जीतने के लिए 162 रन बनाने होंगे.
शरथ कमल ने सिंगल्स के अपने सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है और फाइनल का टिकट कटा लिया है. शरथ अब गोल्ड मेडल के लिए खेलेंगे.
बेथ मूनी की 61 रनों की शानदार पारी का अंत स्नेह राणा ने कर दिया है. भारत के हाथ छठा विकेट लगा है और स्कोर बोर्ड पर 142 रन लगे हैं.
भारतीय टीम को चौथी सफलता मिल गई है. स्नेह राणा ने एश्ले गार्डनर 25 के स्कोर पर चलता कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका 125 के स्कोर पर लगा है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीसरा झटका लगा है और ताहिला मैक्रगा 2 रन बनाकर चलती बनीं हैं. भारत के हाथ तीसरी सफलता लगी है और क्या सही समय पर लगी है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को दूसरा झटका लग गया है और मेग लेनिंग 36 रन बनाने के बाद रनआउट होकर पवेलियन लौटीं हैं. कमाल का डायरेक्ट थ्रो रेणुका सिंह की तरफ से.
10 ओवर का खेल हो चुका है और स्कोर बोर्ड पर ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 83 रन लगा दिए हैं. लेनिंग 36 और बेथ मूनी 34 रन बनाकर खेल रहीं हैं.
8 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 54 रन लगा दिए हैं. मेग लेनिंग 17 और बेथ मूनी 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. मेग लेनिंग और मूनी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहली सफलता मिल गई है. एलिसा हिली को रेणुका सिंह ने 7 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है.
2 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 9 रन लगा दिए हैं. एलिसा हिली 7 और बेथ मूनी 1 रन बनाकर खेल रही हैं.
महिला क्रिकेट टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यानी हरमनप्रीत एंड कंपनी पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी.
फाइनल मैच में भातरीय टेबल टेनिस टीम को हार झेलनी पड़ी है और गोल्ड मेडल हाथ से फिसल गया है. शरद कमल और साथियान की जोड़ी को इंग्लैंड के हाथों कांटे के मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा. सिल्वर हालांकि भारत की झोली में आ गया है.
टेबल टेनिस फाइनल में चौथा गेम भारतीय जोड़ी के नाम रहा है और अब स्कोर 2-2 से बराबर हो गया है. रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है और गोल्ड किसकी झोली में जाएगा यह कहना मुश्किल है.
तीसरा सेट भी इंग्लैंड की जोड़ी के नाम रहा है. टेबल टेनिस फाइनल मुकाबले में अब शरद कमल और साथियान को जोरदार वापसी करनी होगी.
दूसरे सेट में इंग्लैंड की जोड़ी ने टेबल टेनिस फाइनल में वापसी कर ली है. अब स्कोर 1-1 से बराबर हो चुका है और यह मैच किस तरफ जाएगा यह कहना मुश्किल हो चला है.
टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबले में शरद कमल और साथियान की जोड़ी ने फाइनल मैच में जबरदस्त आगाज किया है और टीम ने पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया है.
निकहत जरीन ने देश को बॉक्सिंग में एक और गोल्ड मेडल दिला दिया है. निकहत ने फाइनल मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक को अपने नाम कर लिया है.
बॉक्सर निकहत जरीन का गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला शुरू हो चुका है. पहला राउंड जीत लिया है निकहत जरीन ने. दूसरे राउंड को भी निकहत ने अपने नाम कर लिया है. गोल्ड मेडल आ रहा है दोस्तों.
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में बाजी मारते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया है. सात्विक-चिराग ने मलेशिया की जोड़ी को 21-6, 21-15 से हराया है. अब यह टीम गोल्ड मेडल के लिए खेलेगी.
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मलेशिया के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले का पहले सेट आसानी से 21-6 से अपने नाम कर लिया है.
महिला युगल के सेमीफाइनल मैच में जॉली त्रिसा और पुलेला गोपीचंद की जोड़ी को 13-21, 16-21 से हार का मुंह देखना पड़ा है. इस हार के साथ ही गोल्ड आने का सपना टूट गया है. आज रात को यह जोड़ी अब ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने कोर्ट पर उतरेगी.
महिला युगल के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी जॉली ट्रीसा और पुलेला गायत्री गोपीचंद मलेशियाई जोड़ी कूंग ले पर्ली और थिनाह मुरलीधरन को कड़ी चुनौती दे रही है. लेकिन अंत में मलेशियाई जोड़ी ने जीत हासिल की और पहला गेम 21-13 से जीत लिया. दूसरे सेट में भारत 16-14 से पीछे चल रहा है.
मलेशिया के त्ज़े योंग ने दूसरे सेट में श्रीकांत को 21-19 से मात दी और दूसरा सेट अपने नाम किया. तीसरे सेट में 42वीं वरीयता में त्ज़े योंग ने श्रीकांत को 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि श्रीकांत अब कांस्य पदक जीतने की कोशिश करेंगे.
महिला भाला फेंक में भारत की अन्नू रानी ने 60 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. यह एथलेटिक्स में आज के दिन भारत का चौथा पदक है.
किदांबी ने पहला गेम आसानी से 21-13 से जीत लिया.
दूसरे गेम में, भारतीय शटलर वर्तमान में मलेशिया के त्ज़े योंग के खिलाफ 10-7 से पीछे है.
एथलेटिक्स के लिए शानदार दिन!
पुरुषों की ट्रिपल जंप में 2 पदक के बाद, संदीप कुमार ने 10 किमी दौड़ में कांस्य जीता.
भालाफेंक में अन्नू रानी भी एक्शन में हैं.
पहला सेट जीतने के बाद लक्ष्य जिया हेंग तेह के खिलाफ दूसरा सेट 21-18 से हार गए. लेकिन लक्ष्य ने वापसी करते हुए तीसरा सेट 16-21 से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
लक्ष्य सेन ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में जिया हेंग तेह को पहले सेट में 21-10 से हरा दिया है और दूसरे सेट में 15-18 से पीछे चल रहे हैं.
मुक्केबाजी ने 10वें दिन भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और दो-दो गोल्ड भारत की झोली में आए. 48 कैटेगरी में नीतू गंघास और फ्लाइटवेट कैटेगरी में अपना-अपना फाइनल मुकाबला जीता और भारत की पदक तालिका में 2 स्वर्ण पदक जोड़े.
सिंधु ने दूसरा सेट 21-17 से जीत लिया और फाइनल में एंट्री मारी.
शूटआउट के पहले प्रयास में भारत में नाकाम रही जबकि न्यूजीलैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड दुसरे प्रयास में नाकाम रही जबकि भारत ने दूसरे प्रयास में गोल दागकर बराबरी कर ली. तीसरे शूटआउट में भारत ने किया गोल जबकि न्यूजीलैंड नाकाम रही और भारत फिलहाल 2-1 से आगे चल रहा.
और इस तरह भारत ने 16 साल बाद कांस्य पदक अपने नाम किया.
न्यूजीलैंड की ओलिविया ने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर दिया और मैच में भारत से बराबरी कर ली है. अब कांस्य पदक का फैसला शूटआउट से लिया जाएगा. दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं.
भारत को चौथे क्वार्टर के आठवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत इस मौके को गोल में तब्दील करने में नाकाम रही. कल में अब लगभग 7 मिनट का समय बाकी रह गया है और भारत 1-0 से आगे है.
सिंगापुर की जिया मिन यो के खिलाफ चल रहे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने 21-19 से पहला सेट जीत लिया है.
भारत महिला हॉकी में ब्रोंज मेडल के करीब पहुंच चुका है. तीसरे क्वार्टर का खेल ख़त्म हो चुका है और अब बस 15 मिनट का खेल बाकी है. भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे इस मैच में 1-0 से आगे है.
तीसरे क्वार्टर के ख़त्म होने से कुछ देर पहले ही न्यूजीलैंड ने गोल कर मैच में बराबरी करने की कोशिश की लेकिन रेफरी ने गोल को अमान्य घोषित कर दिया और बढ़त अब भी भारत के पास है.
सिंगापुर की जिया मिन यो के खिलाफ भारतीय स्टार शटलर पीवी सिन्धु का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है. पहले सेट में फिलहाल सिंधु 19-13 से आगे हैं.
पहले गोल के बाद भारत आक्रामक रवैया अपना रहा है. भारत दूसरे गोल के लिए कोशिश कर रहा है. भारत को तीसरे क्वार्टर में एक पेनल्टी कॉर्नर भी मिल चुका है. लेकिन भारत इस मौके को गोल में तब्दील करने में नाकाम रही.
ब्रोंज मेडल के लिए चल रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले के दूसरे क्वार्टर का खेल ख़त्म हो चुका है और भारत सलीमा टेटे के गोल की बदौलत भारत 1-0 से आगे चल रहा है. अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो कॉमनवेल्थ में भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला कांस्य पदक होगा.
दूसरे क्वार्टर में भारत को सफलता मिली और भारत की ओर से सलीमा टेटे ने पहला गोल किया और भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. यह कॉमनवेल्थ गेम्स में सलीमा टेटे का तीसरा गोल है.
महिला हॉकी में भारत और न्यूजीलैंड ब्रोंज मेडल के लिए दमखम लगा रहे हैं. पहले क्वार्टर का खेल ख़त्म हो चुका है लेकी दोनों टीमों को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. पहले क्वार्टर के अंत में दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा.
महिला हॉकी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. ब्रोंज मेडल के लिए दोनों टीमें दमखम लगा रही हैं. फिलहाल पहला क्वार्टर चल रहा है.
थोड़ी ही देर में महिला हॉकी में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होने वाला है. सेमीफाइनल मैच में विवादित तरीके से हारने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम खाली हाथ वापस नहीं जाना चाहेगी. इस मैच को जीतकर भारत ब्रोंज अपने नाम करना चाहेगा.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 10वां दिन भारत के लिए काफी बड़ा रहने वाला है. महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने और गोल्ड मेडल लाने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. वहीं, महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल की चाहत में न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करेगी. बॉक्सिंग में अमित पंघाल, निकहत जरीन और सागर अहलावत स्वर्ण पदक मुकाबले के लिए रिंग में होंगे. आज का पूरा शेड्यूल जानने के लिए
नमस्कार! स्वागत है आपका हमारे आज के लाइव ब्लॉग में. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 9वां दिन भारत के लिए लिहाज से बेहद शानदार रहा. रेसलिंग में भारत की झोली में आज छह मेडल आए. रवि दहिया, विनेश फोगाट और नवीन ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया, जबकि कुश्ती में तीन ब्रॉन्ज और आए.
अन्य खेलों में कौन-कौन से पदक आए,