इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का अंत हो गया है. भारत की झोली में 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज समेत कुल 61 मेडल आए. आखिरी दिन पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने स्वर्ण पदक दिलाया, तो टेबल टेनिस में शरथ कमल ने भी सोना जीता. हालांकि, पुरुष हॉकी टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. बिना शूटिंग और आर्चरी के 61 पदक लेकर आया भारत, जो अपने आप में एक बड़ी कामयाबी है.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आखिरी दिन भारत को कई मुकाबलों से गोल्ड मेडल की आस होगी. आज पुरुष हॉकी टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दमखम दिखाएंगी. इसके साथ ही टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स में शरथ कमल एक और स्वर्ण पदक अपने नाम करने की कोशिश करेंगे.
महिला एकल स्वर्ण पदक मैच (पी वी सिंधू ) : दोपहर 1:20 से
पुरूष एकल स्वर्ण पदक मैच ( लक्ष्य सेन ) दोपहर 2:10 से
पुरूष युगल स्वर्ण पदक मैच ( सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ) दोपहर तीन बजे से
भारत बनाम आस्ट्रेलिया पुरूष हॉकी फाइनल ( शाम पांच बजे से )
पुरूष एकल कांस्य पदक मैच : जी साथियान दोपहर 3:35 से
पुरूष एकल स्वर्ण पदक मैच : अचंता शरत कमल दोपहर 4:25 से
भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का शानदार अंत!
शूटिंग और आर्चरी के ना होने के बावजूद भारत की झोली में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कुल 61 मेडल आए. कुछ ऐसे पदक जिनकी पूरी आस थी और कुछ ऐतिहासिक मेडल भी देश की झोली में आए. कुल 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज लेकर भारतीय दल वापस लौट रहा है. हमने इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ ऐतिहासिक पल भी देखें, तो कई बार दिल भी टूटा. हार और जीत पर खेल का हिस्सा है. अपने प्लेयर्स को बस यूं सपोर्ट करते रहिए, क्योंकि आपका समर्थन ही अगले कॉमनवेल्थ गेम्स में उनके पदक का रंग बदलने का काम करेगा.
उम्मीद करते हैं आपने हमारी इस कवरेज का खूब लुत्फ उठाया और इंग्लैंड की धरती पर हुए कई ऐतिहासिक पलों को जिया. एक और टूर्नामेंट और कुछ और यादगार पलों के साथ होगी आपसे फिर मुलाकात. तब तक बहुत सारा ख्याल रखिए और एडिटरजी की हिंदी स्पोर्ट्स टीम की तरफ से अंजनी कुमारी के साथ मैं शुभम मिश्रा आपसे विदा लेते हैं.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 7-0 से हार का मुंह देखना पड़ा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में. सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है भारतीय टीम को और गोल्ड जाएगा ऑस्ट्रेलिया.
एक और गोल खा लिया है भारत के डिफेंस ने. अब ऑस्ट्रेलिया हॉकी फाइनल मुकाबले में 8-0 से आगे हो चली है.
7-0 हो चला है अब पुरुष हॉकी फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर. चौथा क्वार्टर चल रहा है और भारतीय हॉकी टीम के हाथों से समझ लीजिए गोल्ड फिसल ही चुका है.
पुरुष हॉकी टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अब छठा गोल दाग दिया है. भारत के लिए यहां से जीत काफी मुश्किल नजर आ रही है. क्या कुछ चमत्कार कर पाएगी भारतीय हॉकी टीम अब.
शरथ कमल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपना सातवां गोल्ड मेडल जीत लिया है.फाइनल में उन्होंने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-7 से हराया है.
बैडमिंटन के डबल्स में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया है. भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड को 21-15, 21-13 से हराया.
टेबल टेनिस फाइनल में शरद कमल ने तीसरा सेट भी अपने नाम कर लिया है. अब गोल्ड मेडल के लिए चल रहे मैच में शरथ 2-1 से आगे हो गए हैं.
पुरुष हॉकी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने चौथा गोल दाग दिया है. गोल्ड मेडल हाथ से फिसलता हुआ दिखा दे रहा है. कंगारू टीम पूरी तरह से अबतक हावी नजर आ रही है.
शरथ कमल ने दूसरा गेम को अपने नाम कर लिया है और अब फाइनल में स्कोर 1-1 से बराबर है.
पुरुष हॉकी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अब बढ़त को 3-0 कर दिया है. गोल्ड मेडल हाथ से फिसलता हुआ नजर आ रहा है अब. जोरदार कमबैक करना होगा अब भारतीय टीम को.
शरथ कमल गोल्ड मेडल के लिए खेले जा रहे फाइनल मुकाबला का पहला गेम हार गए हैं. पिचफोर्ड ने गेम को 13-11 से अपने नाम कर लिया है. हालांकि, शरथ ने कड़ी टक्कर दी है.
हॉकी फाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा गोल दाग दिया है. पहले क्वार्टर में ही दो गोल हो चुके हैं. वापसी करनी होगी मनप्रीत एंड कंपनी को जल्द ही इस मुकाबले में.
पुरुष हॉकी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहला गोल दाग दिया है. श्रीजेश ने पेनल्टी कॉर्नर को बचाने का प्रयास तो बहुत किया, लेकिन वह नाकाम रहे.
आखिरकार ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में आ गया है. साथियान आखिरी गेम में 11-9 से बाजी मारने में सफल रहे हैं. कमाल का मुकाबला देखने को मिला दोनों खिलाड़ियों की तरफ से.
टेबल टेनिस के लिए जारी ब्रॉन्ज मेडल मैच में साथियान अब फीके नजर आ रहे हैं और ड्रिंकहॉल ने छठे गेम को जीतकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया है. यह कांस्य पदक अब किसी की भी झोली में जा सकता है.
साथियान को अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए जोर लगाना होगा, क्योंकि पांचवां गेम भी ड्रिंकहॉल ने अपने नाम कर लिया है.
लक्ष्य सेन ने तीसरे सेट को जीतने के साथ ही गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया है. भारत की झोली में बैडमिंटन से यह दूसरा स्वर्ण पदक आया है. क्या कमाल और लाजवाब खेले लक्ष्य.
ब्रॉन्ज मेडल के लिए जारी मैच में साथियान ने चौथा सेट गंवा दिया है. ड्रिंकहॉल ने 11-8 से गेम को अपने नाम कर लिया है. 3-1 से फिलहाल आगे चल रहे हैं साथियान
बैडमिंटन एकल फाइनल में लक्ष्य सेन का दबदबा तीसरे सेट में भी दिख रहा है और वह 11-7 से आगे चल रहे हैं. गोल्ड आ सकता है दोस्तों एक और तैयारी कर लीजिए.
ब्रॉन्ज मेडल के लिए चल रहे मैच में साथियान का दबदबा बरकरार है और उन्होंने तीसरा गेम भी 11-5 से अपने नाम कर लिया है.
बैडमिंटन के एकल फाइनल में लक्ष्य सेन ने दूसरा सेट 21-9 से अपने नाम कर लिया है. लक्ष्य को अब यही फॉर्म तीसरे सेट भी जारी रखनी होगी. कमाल का खेल रहे हैं लक्ष्य इस गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए.
साथियन ने दूसरे गेम को 11-9 से अपने नाम कर लिया है. टेबल टेनिस में एक और ब्रॉन्ज मेडल आ रहा है मान लीजिए.
बैडमिंटन के एकल फाइनल के दूसरे गेम में लक्ष्य सेन ने वापसी की है और 11-9 से आगे चल रहे हैं.
टेबल टेनिस में साथियान ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले जा रहे मैच में एक्शन में हैं और पहला गेम 11-9 से जीत चुके हैं.
दूसरा सेट भी कमाल का चल रहा है और लक्ष्य सेन मलेशिया के त्जे योंग को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. फाइनल का दूसरा सेट 6-6 से बराबर है.
बैडमिंटन एकल फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने जोरदार लड़ाई लड़ने के बावजूद पहला सेट गंवा दिया है. मलेशिया के त्जे योंग ने पहले सेट को 21-19 से अपने नाम किया है.
बैडमिंटन के पुरुष एकल फाइनल मुकबले में लक्ष्य सेन जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं और हर एक पॉइंट के लिए जोरदार लड़ाई चल रही है. इस समय स्कोर पहले गेम में 18-18 की बराबरी पर है.
बैडमिंटन का पुरुष एकल फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है. इस मुकाबले में भारत के लक्ष्य सेन का सामना मलेशिया के त्ज़े योंग से है. दोनों का ही ये पहला कॉमनवेल्थ इवेंट है. लक्ष्य फिलहाल 16-18 के स्कोर के साथ पीछे चल रहे हैं.
सिंधु ने फाइनल में मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर महिला एकल फाइनल जीतकर देश की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया.
पहला सेट जीतने के बाद स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने दूसरे गेम में भी बढ़त बना ली है और फिलहाल 18-13 से आगे चल रही हैं.
पीवी सिंधु और मिशेल ली के बीच महिला एकल का फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है. फिलहाल पहले सेट में सिंधु 20-15 से आगे चल रही हैं. गेम पॉइंट जीतकर सिंधु ने 21-15 से पहला सेट जीत लिया है.
अब से थोड़ी ही देर में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु गोल्ड मेडल के लिए फाइनल में जोर लगाएंगी. फाइनल में उनका मुकाबला कनाडा की मिशेल ली से है.
बता दें कि पिछली बार गोल्डकोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के फाइनल मुकाबले में सिंधु अपनी भारतीय साथी साइना नेहवाल से हार गई थी.
बैडमिंटन से आज भारत को काफी उम्मीदें हैं. बैडमिंटन में आज तीन स्पर्धाओं में भारत गोल्ड के लिए लड़ेगा. एक तरफ जहां दोपहर 1:20 बजे महिला एकल के फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु भारत की दावेदारी पेश करेगी वहीं दूसरी ओर दोपहर 2:10 से लक्ष्य सेन गोल्ड के लिए जोर लगाएंगे. इनके अलावा सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल मुकाबले में सोना अपने नाम करने की कोशिश करेगी.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 10वें दिन भारत की झोली में कई मेडल आए. टेबल टेनिस में शरथ कमल और श्रीजा की जोड़ी ने गोल्ड मेडल दिलाया, तो बॉक्सिंग में अमित पंघाल और निकहत जरीन ने भी गोल्डन पंच लगाया. साथ ही नीतू ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. इसके साथ ही किदांबी श्रीकांत ने ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया. भारत के अब कुल 55 मेडल हो चुके हैं और वह मेडल टैली में अब पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें