Commonwealth Games 2022 Day 4 Highlights :
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का चौथा दिन भारत के लिए शानदार रहा. जूडो में सुशीला देवी ने देश को सिल्वर मेडल दिलाया, तो विजय कुमार यादव ने इसी खेल में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. वहीं, वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला. मेंस टेबल टेनिस ने मेडल पक्का करते हुए फाइनल का टिकट भी कटा लिया है. इसके साथ ही बैडमिंटन के मिक्सड इवेंट में भी भारत के हाथ खुशखबरी लगी और टीम फाइनल में पहुंच गई है. बॉक्सिंग में अमित पंघाल और आशीष कुमार ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
अमित पंघाल ने बॉक्सिंग में जीत के साथ आगाज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. वहीं, जूडो में सुशीला देवी ने फाइनल में जगह बनाने के साथ ही भारत के लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है. स्क्वैश में भारत के लिए अच्छी खबर है और सौरव घोषाल ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. जोशना चिनप्पा स्क्वैश में अपना क्वार्टर फाइनल मैच हार गईं हैं. भारतीय हॉकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक्शन में है इस समय.
मुक्केबाजी में अमित पंघाल और आशीष कुमार रिंग टूर्नामेंट में पहला मैच खेलेंगे. हॉकी की बात करें तो पहले मैच में घाना के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद पुरुष हॉकी टीम अपने दुसरे मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी. वहीं तैराकी में श्रीहरि नटराज 50 मीटर के बैकस्ट्रोक फाइनल में पदक के लिए जोर लगाएंगे.
पुरुष टेबल टेनिस टीम सेमीफाइनल में भारत के लिए मेडल पक्का करने की कोशिश करेगी, तो बैडमिंटन के सेमीफाइनल में मेडल पक्का करने के लिए जोर आजमाईश होगी. लॉन बॉल में महिला टीम का सेमीफाइनल भी खेला जाएगा.
भारत को अब तक 6 पदक दिला चुके वेटलिफ्टिंग से अभी एक और पदक की उम्मीद बाकी है और 81 किलोग्राम कैटेगरी में अजय सिंह इस खेल में एक और मेडल लाने का प्रयास करेंगे, वहीं महिला कैटेगरी में वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर भी दमखम दिखाएंगी.
पुरूषों की 100 मीटर बटरफ्लाइ हीट 6 : साजन प्रकाश ( दोपहर 3.51 )
पुरूष टीम सेमीफाइनल ( रात 11:30 बजे )
मेंस भारतीय टीम बनाम सिंगापुर - (रात 10 बजे से)
48 से 51 किलो अंतिम 16 : अमित पंघाल ( दोपहर 4 . 45 )
54 से 57 किलो अंतिम 16 : हुसामुद्दीन मोहम्मद ( शाम छह बजे से )
75 से 80 किलो : आशीष कुमार ( रात एक बजे से )
महिला कीरेन पहला दौर : त्रियक्षा पॉल, शशिकला अगाशे , मयूरी लुटे ( शाम 6.30 से )
पुरूषों की 40 किमी प्वाइंट रेस क्वालीफाइंग : नमन कपिल, वी केंगलकुट्टी, दिनेश कुमार, विश्वजीत सिंह ( शाम 6.52 से )
पुरूषों का सौ मीटर टाइम ट्रायल फाइनल : रोनाल्डो एल , डेविड बैकहम ( रात 9.37 से )
महिलाओं की 10 किमी स्क्रैच रेस फाइनल : मीनाक्षी ( रात 9.37 से )
पुरूषों का पूल बी : भारत बनाम इंग्लैंड ( रात 8:30 से )
पुरूषों का 81 किलो : अजय सिंह ( दोपहर 2 बजे से )
महिलाओं का 71 किलो : हरजिंदर कौर ( रात 11 बजे से )
जूडो
पुरूषों का 66 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : जसलीन सिंह सैनी ( दोपहर 2:30 बजे से )
पुरूषों का 60 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : विजय कुमार यादव ( दोपहर 2:30 बजे से )
महिलाओं का 48 किलो क्वार्टर फाइनल : सुशीला देवी ( दोपहर 2:30 बजे से )
महिलाओं का 57 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : सुचिका टी ( दोपहर 2:30 बजे से )
महिला एकल क्वार्टर फाइनल : सुनयना कुरूविला ( दोपहर 4:30 बजे से )
महिला एकल क्वार्टर फाइनल : जोशना चिनप्पा ( शाम छह बजे से )
लॉन बॉल : महिला चार सेमीफाइनल ( 1 बजे से )
भारतीय मेंस टेबल टेनिस टीम ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर ली है और फाइनल का टिकट कटा लिया है. अब गोल्ड मेडल के लिए भारतीय टीम सिंगापुर से फाइनल मैच खेलेगी.
टेबल टेनिस में नाईजीरिया की टीम ने दूसरे गेम में वापसी कर ली है. अब मैच 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया है और रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है.
हरजिंदर कौर ने किस्मत ने कमाल का उनका साथ निभाया है और उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम कर लिया है. यह भारत का आठवां मेडल भी है.
तीसरे प्रयास में हरजिंदर कौर ने अब 119 किलो का भार सफलतापूर्वक उठा लिया है और अब ब्रॉन्ज मेडल बहुत दूर नहीं दिख रहा है. कुल हरजिंदर ने कुल 212 किलो का भार उठाया है.
हरजिंदर कौर ने ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद जगा दी है और उन्होंने क्लीन एंड जर्क राउंड के दूसरे प्रयास में 116 किलो का भार उठा लिया है.
हरजिंदर कौर ने क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले प्रयास में 113 किलो का भार उठा लिया है और इसके साथ ही उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.
मेंस टेबल टेनिस टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले के पहले गेम को 11-6, 11-7, 11-7 से अपने नाम कर लिया है.
लक्ष्य सेन ने अपना मुकाबला जीत लिया है और इसके साथ ही भारतीय बैडमिंटन टीम मिक्सड इवेंट के फाइनल में पहुंच गई है. भारत का सिल्वर मेडल अब यहां से पक्का हो गया है. हालांकि, भारतीय प्लेयर्स से गोल्ड की आस है.
ब्रॉन्ज मेडल में सुचिता तारियाल को हार का मुंह देखना पड़ा है और भारत की एक और मेडल की उम्मीद भी खत्म हो गई है.
वेटलिफ्टिंग में हरजिंदर कौर ने अपने तीसरे प्रयास में 93 किलोग्राम का भार सफलतापूर्वक उठा लिया है और अब वह क्लर्क एंड जर्क राउंड में नजर आएंगी.
वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर पहले प्रय़ास में चूक गईं, लेकिन दूसरे प्रयास में वह 90 किलो का भार उठाने में सफल रहीं.
जूडो में जसलीन सिंह को ब्रॉन्ज मेडल में हार का मुंह देखना पड़ा है. इसके साथ ही भारत की एक और मेडल की आस टूट गई है.
पीवी सिंधु ने दूसरे गेम को 21-12 से अपने नाम करते हुए मिक्सड इवेंट के सेमीफाइनल में भारत को सिंगापुर के खिलाफ 2-0 की बढ़त दिला दी है.
पीवी सिंधु ने शानदार आगाज किया है और अपना पहला गेम जीत लिया है. सिंधु अगर इस मुकाबले को जीत लेती हैं, तो भारत की सिंगापुर पर लीड 2-0 की हो जाएगी.
बैडमिंटन टीम ने मिक्सड इवेंट के सेमीफाइनल में सिंगापुर के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली है. सात्विक-चिराग की जोड़ी ने पहले मैच को अपने नाम कर लिया है.
विजय कुमार यादव ने 60 किलोग्राम की कैटेगिरी में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है. यह मेडल जूडो के खेल में आया है और दूसरा ब्रॉन्ज मेडल भी है.
भारतीय हॉकी टीम और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 4-4 से ड्रॉ रहा है.भारत के डिफेंस ने आखिरी लम्हों में कमजोर खेल दिखाया, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.
सुशीला देवी को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है. फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका की प्लेयर के हाथों हार झेलनी पड़ी है.
भारतीय हॉकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अब अपना दूसरा गोल दाग दिया है. यह गोल मंदीप सिंह की स्टिक से निकला है. अब बढ़त 2-0 की हो चली है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 की बढ़त ले ली है. पिछले मैच में मनप्रीत एंड कंपनी ने घाना को 11-0 से रौंदा था.
जोशना चिनप्पा ने अपना पहला गेम गंवा दिया है. उनको कनाडा के खिलाड़ी ने पहले गेम में 11-9 से शिकस्त दी है. दूसरे गेम में जोशना वापसी के लिए जोर लगाएंगी.
मोहम्मद हुसामुद्दीन ने भारत को बॉक्सिंग से एक और बड़ी खुशखबरी दी है. हुसामुद्दीन ने अपना मुकाबला जीतने के साथ ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
सुशीला देवी ने जूडो में भारत के लिए एक और सिल्वर मेडल कन्फर्म कर दिया है. सुशीला ने फाइनल में एंट्री मार ली है और अब वह गोल्ड मेडल लाने के लिए पूरा जोर लगाएंगी.
जूडो से भारत के लिए गुड न्यूज आई है. सुशीला देवी ने 48 किलोग्राम की कैटेगिरी में सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. जूडो से अब मेडल की आस बढ़ने लगी है.
बॉक्सर अमित पंघाल ने एकतरफा मुकाबले में जोरदार जीत के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज किया है. अमित ने विपक्षी बॉक्सर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और पूरे मैच में हावी रहे.
अमित पंघाल इस समय पुरुषों के फ्लाईवेट वर्ग (51 किग्रा) में जोर लगा रहे हैं. उनका सामना वानुअतु के नामरी बेरी से है.
बता दें कि भारत ने पहले दौर को 5-0 से जीत लिया है.
पुरुषों के 60 किग्रा वर्ग में विजय कुमार यादव ने मॉरीशस के विंस्ले गंगया को हराकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. इसी के साथ, जसलीन सिंह सैनी ने उत्तरी आयरलैंड के नाथन बर्न्स को हराकर 66 किग्रा वर्ग में सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
अजय सिंह अपने क्लीन एंड जर्क इवेंट के अपने पहले प्रयास में 172 किलो का भार उठा लिया. इसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में 176 किलो का वजन उठाया लेकिन अपने तीसरे प्रयास में विफल रहे. इसी के साथ भारत की पदक की उम्मीद भी टूट गई.
इस इवेंट में इंग्लैंड ने 325 के स्कोर के साथ गोल्ड पर कब्ज़ा किया.
अजय स्नैच के लिए 137 किलोग्राम के साथ पहला प्रयास करने वाले हैं. पहले प्रयास में 137 किलोग्राम का भार उठाने के बाद अजय ने 140 किलोग्राम का भार उठा लिया है. अपने तीसरे प्रयास में अजय ने 143 किलोग्राम का भार उठा लिया है और फिलहाल इंग्लैंड के क्रिस मुरे और ऑस्ट्रेलिया के काइल ब्रूस के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
अजय ने स्नैच के लिए फिलहाल 135 किलोग्राम रजिस्टर किया है. वहीं क्लीन एंड जर्क इवेंट के लिए उन्होंने 165 किलोग्राम रजिस्टर किया है. वहीं स्नैच और क्लीन एंड जर्क के लिए सबसे ज्यादा भार ऑस्ट्रेलिया के काइल ब्रूस ने रजिस्टर किया है.
81 किलोग्राम पुरुष कैटेगरी के मुकाबले में वेटलिफ्टर अजय सिंह भारत की दावेदारी पेश करेंगे. अभी तक भारत को इस खेल से 6 पदक मिल चुके हैं जिनमें 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रोंज मेडल शामिल है. अजय सिंह भारत को एक और पदक दिलाने के लिए जोर आजमाएंगे. यह मुकाबला शुरू हो चुका है.
भारत की ओर से महिला टीम के सेमीफाइनल मुकाबले में पिंकी, लवली चौबे, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी तिर्की भारत का प्रतिनिधित्व किया और 13-16 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत इस इवेंट के फाइनल में पहुंच गया है और भारत के लिए एक और पदक पक्का हो गया है.
लॉन बॉल के महिला टीम के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. अगर भारत ये मुकाबला जीत जाता है तो भारत अपने लिए एक पदक पक्का कर लेगा. यह मुकाबला भारतीय स्समयानुसार 1 बजे से शुरू होगा.
राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन भारोत्तोलन में भारत का गौरव बरकरार रहा और अचिंता शिउली ने रविवार को 73 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
उन्होंने स्नैच में 143 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 170 किलोग्राम भार उठाकर, कुल 313 किलोग्राम का कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड दर्ज कर इवेंट का समापन किया. बाकी मुकाबलों में क्या रहा भारत का हाल,
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चौथे दिन भारत के कई खिलाड़ी एक्शन में होंगे. मेंस टेबल टेनिस टीम सेमीफाइनल में मेडल के लिए जोर लगाएगी, तो बैडमिंटन टीम भी सेमीफाइनल को जीतकर मेडल पक्का करने के इरादे से उतरेगी. बॉक्सिंग में अमित पंघाल और आशीष कुमार रिंग में पहली बार टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखाने उतरेंगे.
नमस्कार! आपका स्वागत है आज के हमारे लाइव ब्लॉग में. तीसरे दिन जेरेमी और अचिंता के जीते हुए दो स्वर्ण पदकों की बदौलत भारत 6 पदकों के साथ पदक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है. आज कई मुकाबलों में भारतीय दल मेडल पक्का करने के इरादे से उतरेगा. हॉकी और टेबल टेनिस में जहां पुरुष टीम सेमीफाइनल में जोर आजमाइश करेगी वहीं वेटलिफ्टिंग में अजय कुमार से एक और पदक की आस होगी. ये तो वक्त ही बताएगा कि भारत पदकों की संख्या में कितना इजाफा कर पाता है.