कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन भारत की झोली में छह मेडल अपने नाम किए. सभी पदक भारतीय रेसलर ने देश को दिलाए. बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, तो अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल को अपने नाम किया. वहीं, दिव्या काकरात और मोहित ने ब्रॉन्ज जीता. हालांकि, भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा. शूटआउट में कंगारू टीम ने 3-0 से बाजी मारी. मनिका बत्रा को सिंगल्स में हार झेलनी पड़ी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं.
इस बीच, भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत क्रमश: महिला और पुरुष एकल में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए कोर्ट में उतरेंगे. सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी भी 5 अगस्त को जॉली ट्रीसा और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी के साथ अपना दमखम दिखाएगी.
वहीं टेबल टेनिस से भारत को रीथ टेनिसन के एकल मुकाबले के अलावा हर मुकाबले में जीत मिली. टेबल टेनिस में भारतीय दल ने कई मुकाबलों में क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया तो वहीं एथेलेटिक्स में अपने हीट में दूसरे स्थान पर रहने के बाद भारत की पुरुष 4x400 मीटर रिले के फाइनल में पहुंच चुकी है.
इसके अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम 12:45 बजे IST (शनिवार) से अपना सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. एथलेटिक्स में, हिमा दास महिलाओं की 200 मीटर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगी.
टाइम - 3 बजे से शुरू
पुरुष फ्रीस्टाइल 125 किलो
मोहित गरेवल
मेंस फ्रीस्टाइल 65 किलो
बजरंग पूनिया
मेंस फ्रीस्टाइल 86 किलो
दीपक पूनिया
महिला फ्रीस्टाइल 57 किलो
अंशु मलिक
महिला फ्रीस्टाइल 62 किलो
साक्षी मलिक
महिला फ्रीस्टाइल 68 किलो
दिव्या काकरन
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़: पहला दौर - हीट दो: ज्योति याराजी - दोपहर 3.06 बजे
महिला लंबी कूद क्वालीफाइंग दौर: ग्रुप ए: एंसी एदापल्ली - 4.10 बजे
महिला 200 मीटर सेमीफाइनल दो: हिमा दास - रात 12.53 बजे (शनिवार)
पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले राउंड एक : 4.19 बजे
महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल: त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद
पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल: पीवी सिंधू, आकर्षी कश्यप
पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल : किदांबी श्रीकांत
महिला पेयर्स क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम इंग्लैंड - दोपहर 1 बजे
पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल : वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह- शाम 5.15 बजे
मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल: दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल- 12 बजे (शनिवार)
मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल : जी साथियान ज्ञानसेकरन और मनिका बत्रा - दोपहर दो बजे
मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल : अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला- दोपहर दो बजे
महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल : श्रीजा अकुला - दोपहर 3.15 बजे
महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल : रीथ टेनिसन - दोपहर 3.15 बजे
महिला सेमीफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - रात 12:45 बजे
सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी 3-0 से मार ली है.
शूटआउट का पहला प्रयास ऑस्ट्रेलिया का सफल रहा है और अब 1-0 से आगे है कंगारू टीम.भारत का पहला प्रयास फेल रहा है.
शूटआउट में चला गया है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा महिला हॉकी मुकाबला. क्या कमाल का डिफेंस दिखाया है भारतीय टीम ने इस मैच में.
वंदना ने दाग दिया है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच नहीं, बल्कि इस टूर्नामेंट का पहला गोल.अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया है.
तीन क्वार्टर का खेल हो चुका है और अभी भी ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रही है. भारतीय टीम के डिफेंस ने तो जोरदार खेल दिखाया है, लेकिन एक गोल दागना ही होगा.
पहले हाफ हो चुका है और भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 1-0 से पीछे है. दूसरे हाफ में भारतीय टीम को कमाल करके दिखाना होगा.
महिला हॉकी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहला गोल दाग दिया है. अब यहां से भारतीय टीम को वापसी करनी होगी. बता दें कि कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया के डिफेंस को नहीं भेंद सकी है.
मनिका बत्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गईं हैं और सिंगल्स में उनका सफर भी खत्म हो गया है. मनिका से देश को मेडल की आस थी.
मोहित ग्रेवाल ने भारत को रेसलिंग में एक और ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है. मोहित ने 125 किलो की फ्रीस्टाइल में पदक को अपने नाम किया है.
दिव्या काकरान ने आधे मिनट में ही मैच को खत्म करते हुए भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है. दिव्या ने पिन करते हुए विपक्षी पहलवान का खेल खत्म कर दिया.
दीपक पूनिया ने पाकिस्तान के पहलवान को पीटकर गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया है. दीपक पूनिया ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है फाइनल मुकाबले में.
दीपक पूनिया का पाकिस्तान के पहलवान के खिलाफ मुकाबला शुरू हो चुका है.
साक्षी मलिक ने भी देश को गोल्ड मेडल दिला दिया है. फाइनल में साक्षी ने हारी हुई बाजी को पलटते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता है.
बजरंग पूनिया ने फाइनल में बाजी मारते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया है. रेसलिंग के खेल में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है
बजरंग पूनिया इस समय 4-2 से आगे चल रहे हैं. हालांकि, कनाडा का पहलवान पूरी तरह से टक्कर दे रहा है. गोल्ड मेडल आता हुआ दिख रहा है.
अंशु मलिक ने देश को रेसलिंग में पहला सिल्वर मेडल दिला दिया है. हालांकि, वह फाइनल में हार गईं हैं और गोल्ड मेडल लाने से चूक गईं हैं.
अंशु मलिक का फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है. गोल्ड मेडल के लिए यह मुकाबला है. सीट से चिपकर बैठ जाइए अगले कुछ मिनट अब. अंशु 4-0 से पीछे चल रही हैं.
श्रीजा अकुला और शरत कमल की जोड़ी ने टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
रेसलर दिव्या काकरात ने रेपचेज राउंड में जीत दर्ज की है. दिव्या से ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीदें अभी भी कायम है.
दीपक पूनिया ने जीत के साथ ही फाइनल में एंटी मार ली है. कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं भारतीय रेसलर कॉमनवेल्थ गेम्स की इस मंच पर.
हो जाइए तैयार, क्योंकि दीपक पूनिया भी अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतर चुके हैं. मैच कांटे का चल रहा है और दीपक इस समय 3-1 से आगे चल रहे हैं.
लीजिए बजरंग पूनिया भी अब फाइनल में पहुंच गए हैं. सेमीफाइनल में बजरंग ने कनाडा के खिलाड़ी को चारों खाने चित कर दिया है और 10-0 से बाजी मारते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया है.
रेसलिंग से भारत के लिए एकसाथ दो अच्छी खबर सामने आई है. साक्षी मलिक और अंशु मलिक दोनों ने ही अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीत लिए हैं और फाइनल में एंट्री मार ली है.
जहां बैठे हैं वहीं पर बैठे रहिए, क्योंकि अब से थोड़ी देर में साक्षी मलिक अपने सेमीफाइनल मुकाबले में नजर आने वालीं हैं. मेडल पक्का होने की पूरी संभावना है.
खुशखबरी बैडमिंटन से भी आ रही है और पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सिंधु ने एकतरफा मुकाबले में युगांडा की खिलाड़ी को 21-10, 21-9 से हराया.
दीपक पूनिया ने अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीत लिया है और अब उनको सेमीफाइनल का टिकट मिल चुका है. दीपक ने जबरदस्त दांव लगाते हुए जीत दर्ज की.
दीपक पूनिया अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना मैट पर पहुंच चुके हैं. 86 किलो के फ्रीस्टाइल में दीपक सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरे हैं.
दिव्या काकरान कुश्ती में अपना मुकाबला हार गईं हैं. दिव्या को एकतरफा अंदाज में विपक्षी रेसलर ने 11-0 से हराया है.
महिला कुश्ती में दिव्या काकरान अपना मुकाबला खेल रही हैं और 5 पॉइंट से पीछे चल रही हैं.
बजरंग पूनिया ने 67 किलो की कैटेगिरी में जोरदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. लाजवाब खेल रहे हैं भारतीय पहलवान. कई मेडल आते हुए दिख रहे हैं देश को कुश्ती के खेल से.
बजरंग पूनिया अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने मैट पर उतर चुके हैं. सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा अगर जीत हाथ लगी तो भारतीय रेसलर के. 2 पॉइंट मिल गए हैं बजरंग को आगाज जोरदार हुआ है.
साक्षी मलिक ने एक मिनट से कम समय में अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले को जीत लिया है. सेमीफाइनल का टिकट मिल गया है साक्षी को. कमाल का प्रदर्शन अभी तक भारतीय पहलवानों द्वारा.
साक्षी मलिक का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है. मेडल की आस है भारत को उनसे. बेहतरीन चार पॉइंट के साथ साक्षी ने आगाज किया है.
अंशु मलिक ने अपने जन्मदिन पर बेहतरीन प्रदर्शन करते अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेहद आसानी से जीत लिया है. अंशु ने जबरदस्त पकड़ बनाते हुए मैच को आसानी से अपने नाम किया
तैयारी कर लीजिए अंशु मलिक रेसलिंग में अब से थोड़ी देर में एक्शन में होने वाली हैं. भारत को उनसे मेडल की आस है.
किदांबी श्रीकांत ने श्रीलंका के डुमिंडु अबेविक्रमा को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. यह आज बैडमिन्टन में भारत की दूसरी सफलता है.
टेबल टेनिस के पुरुष के राउंड ऑफ़ 32 में शरत कमल ने ऑस्ट्रेलिया के फिन लू के खिलाफ 4-0 से आसान जीत दर्ज की और अगले राउंड में प्रवेश किया.
मनिका बत्रा और दीया चितले की महिला युगल जोड़ी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की चुंग रियान और स्पाइसर कैथरीन को 3-0 से हराया और राउंड ऑफ़ 16 में आगे बढ़ी.
महिला लंबी कूद स्पर्धा में भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया. भारत की ओर से एन्सी सोजन की सर्वश्रेष्ठ दूरी 6.25 मीटर रही.
सानिल शेट्टी और हरमीत देसाई की युगल जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के चैंबर्स डिलन और यान शिन को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया!
बैडमिन्टन के महिला डबल्स के राउंड ऑफ़ 16 मुकाबले में जॉली ट्रीषा और पुलेला गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने सिंगापुर के अपने समकक्ष को 2-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
अपने हीट में दूसरे स्थान पर रहने के बाद भारत की पुरुष 4x400 मीटर रिले के फाइनल में पहुंच चुका है. अमोज जैकब, नोआ निर्मल टॉम, नागनाथन पांडी, मुहम्मद अजमल, मुहम्मद अनस याहिया की चौकड़ी ने 3:06.97 मिनट का समय लिया.
साथियान ज्ञानशेखरन और शरथ कमल की भारतीय जोड़ी ने बांग्लादेश के रामहिमलियाम और मोहतसिन अहमद के खिलाफ 3-0 से आसान जीत ((6-11, 1-11, 4-11) दर्ज कर पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
श्रीजा ने क्वार्टरफाइनल में मारी एंट्री!
बेहद रोमांचक मुकाबले में श्रीजा अकुला ने वेल्स की कैरी को 4-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. मैच का स्कोर 8-11, 11-7, 12-14, 9-11, 11-4, 15-13, 12-10 रहा.
श्रीजा मुकाबले में अपनी उम्मीद कायम रखने के लिए जी जान लगा रही हैं. उन्होंने रोमांचक छठे सेट में जीत दर्ज कर गेम में वापसी की और सातवें सेट में फिलहाल 11-10 से आगे चल रही हैं.
बैडमिन्टन के महिला डबल्स का राउंड ऑफ़ 16 मुकाबला शुरू हो चुका है और इसमें जॉली ट्रीषा और पुलेला गायत्री गोपीचंद भारत की ओर से खेल रहे हैं. उनका सामना सिंगापुर की जोड़ी से है.
एक तरफ जहां मनिका बत्रा क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं वहीं महिला टेबल टेनिस के राउंड 16 में रीथ टेनिसन को सिंगापुर के तियानवेई फेंग के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा.
मनिका बत्रा ने क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश!
भारतीय पैडलर मनिका बत्रा ऑस्ट्रेलिया की मिन्ह्युंग जी को 11-4, 11-8, 11-6, 12-10 से हराकर पिछली बार की तरह इस बार भी खिताब जीतने के एक कदम करीब आ गई हैं.
रीथ टेनिसन सिंगापुर के तियानवेई फेंग से 1-2 से पीछे. चौथा गेम चल रहा है.
(11-2, 11-4, 9-11, 2-1)
श्रीजा अकुला वेल्स की शार्लेट कैरी से 1-2 से पीछे. चौथा गेम चल रहा है.
(8-11, 11-7, 12-14, 4-2)
कुश्ती में भारत की शानदार शुरुआत!
दीपक पुनिया ने न्यूजीलैंड के मैथ्यू ऑक्सेनहैम को हराकर पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
ज्योति याराजी ने 13.18 सेकेंड के साथ 100 मीटर हर्डल्स की अपनी हीट में चौथा स्थान हासिल किया लेकिन वो फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. ज्योति कुल 17 एथलीटों में से 10वें स्थान पर रही.
लॉन बॉल के महिला पेयर्स के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 18-14 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.
बजरंग पुनिया का जलवा! बजरंग ने 65 किग्रा वर्ग में नाउरू के लोव बिंघम के खिलाफ पहले दौर में आसान 4-0 से जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
थोड़ी देर में टेबल टेनिस का मुकाबला शुरू होने वाला है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आठवां दिन भारत के लिहाज से काफी बड़ा रहने वाला है. महिला हॉकी टीम जहां सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, तो हिमा दास भी एक्शन में दिखेंगी. बैडमिंटन में पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत अपने सिंगल्स मुकाबले में दमखम दिखाएंगे. वहीं, टेबल टेनिस में भी सिंगल्स और डबल्स में भारत के खिलाड़ी मेडल पक्का करने के इरादे से उतरेंगे.
लॉन बॉल के महिला पेयर्स के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत से बढ़त छीन ली है और स्कोर अब 17-12 हो गया है. अगर भारत ये मुकाबला जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा.
लॉन बॉल के महिला पेयर्स के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड भारत के करीब पहुंच गया है और स्कोर 8-5 हो गया है. अगर भारत ये मुकाबला जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा.
लॉन बॉल के महिला पेयर्स के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड से बढ़त छीन ली है और 6-4 से आगे हो गया है. अगर भारत ये मुकाबला जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
महिला पेयर्स का क्वार्टरफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है. इसमें लवली चौबे और नयनमोनी सैकिया की जोड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है. फिलहाल इस मैच में इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रहा है. अगर भारत ये मुकाबला जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा.
महिला पेयर्स का क्वार्टरफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है. इसमें लवली चौबे और नयनमोनी सैकिया की जोड़ी इंग्लैंड की सोफी टोल्चार्ड और एमी फारोह की जोड़ी से भिड़ रहे हैं. अगर भारत ये मुकाबला जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत महिला और पुरुष एकल में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए कोर्ट में उतरेंगे. इससे पहले पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल्स में जोरदार जीत के साथ आगाज किया था. सिंधु ने मालदीव की खिलाड़ी फतिमाह नब्बाह को 21-4, 21-11 से हराया. इस जीत के साथ ही सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी.
नमस्कार! आपका स्वागत है आज के हमारे लाइव ब्लॉग में. CWG 2022 के 7वें दिन भारत का प्रदर्शन शानदार रहा और खासकर बॉक्सिंग में भारत के लिए कई पदक पक्के हुए.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सातवें दिन भारतीय बॉक्सरों का कमाल देखने को मिला. अमित पंघाल ने फ्लाईवेट कैटेगिरी के क्वार्टर फाइनल मैच में एकतरफा अंदाज में स्कॉटलैंड के बॉक्सर को 5-0 से पीटते हुए देश के लिए मेडल पक्का किया. 2018 सिल्वर मेडलिस्ट अमित पंघाल का मुकाबला सेमीफाइनल में पैट्रिक चिनयंबा से होगा.