Entertainment News Live Updates : कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर फिल्म 'फोन भूत' को रिलीज हुए एक हफ्ता होने वाला है। 4 नवंबर को यह फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म से काफी उम्मीदें जताई जा रही थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बेहद ही सुस्त रफ्तार से यह फिल्म आगे बढ़ रही है। हालांकि सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म 'डबल एक्स एल' और जाह्नवी कपूर की 'मिली' से फिल्म ने ज्यादा कमाई की है। 'फोन भूत' ने पहले दिन 2.05 करोड़ का कलेक्शन किया, तो दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ की कमाई की। वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहा, फिल्म ने तीसरे दिन फिल्म ने 3 करोड़ का बिजनेस किया। जबकि चौथे दिन फिल्म ने 1.34 करोड़ और पांचवे दिन 1.52 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया। फिल्म की कुल कमाई अब तक लगभग 10.71 करोड़ की हुई है।
Bollywood and Hollywood Latest news in Hindi
बिग बॉस 16 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। अर्चना गौतम को बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरअसल, अर्चना गौतम को बिग बॉस ने शिव ठाकरे से फिजिकल फाइट करने को लेकर घर से बेघर किया है। बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सुम्बुल तौकीर खान, गोरी नागोरी और प्रियंका चाहत चौधरी नॉमिनेटेड हैं।
जान्हवी कपूर की फिल्म “मिली” (Mili) से काफी उम्मीदें की जा रही थी लेकिन फिल्म का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। सिनेमाघरों में फिल्म की इतनी बुरी हालत है कि ये फिल्म पिछले 5 दिनों में 3 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 45-65 लाख रुपए का कारोबार किया था। दूसरे दिन फिल्म ने लगभग 60 लाख रुपए और तीसरे दिन का कलेक्शन मात्र 75 लाख ही रहा। चौथे दिन फिल्म ने महज 35 लाख का ही बिजनेस कर सकी। जबकि पांचवे दिन फिल्म की कमाई 30-35 लाख की रह गई है। फिल्म का कुल कलेक्शन 2.40 करोड़ रुपए हो पाया है।
स्टार प्लस के सीरियल दिया और बाती हम की एक्ट्रेस Kanishka Soni इन दिनों खूब चर्चा में है। एक्ट्रेस पहले खुद से शादी करने को लेकर सुर्खियों में आई थी और शादी के दो महीने बाद प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, कनिष्का ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की है जिसमें उनकी बैली पर फैट दिख रहा था जिसे देखकर फैंस उनके फैंस दावा कर रहे हैं कि कनिष्का प्रेग्नेंट हैं। अब इस पर कनिष्का ने सफाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया, “वह सेल्फ मैरिड हैं, सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं...यह सिर्फ यूएसए के स्वादिष्ट पिज्जा और बर्गर हैं जिनसे मेरा वजन थोड़ा बढ़ गया है।”
कन्नड़ फिल्म कांतारा का बुखार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म को हिंदी में रिलीज हुए 26 दिन हो गए हैं, लेकिन फिल्म का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म ने वीकेंड पर करीब 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है फिल्म जल्द ही 80 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। कांतारा के बाद बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इतना ही नहीं फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने के बाद फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 350 करोड़ की ओर बढ़ रह है।
रणबीर कपूर ने फिल्म के 'सांवरिया' सॉन्ग में सिर्फ टॉवेल के साथ पूरा गाना शूट किया था। इस सॉन्ग के लिए रणबीर न्यूड तक हो गए थे। इस फिल्म से ज्यादा रणबीर का यह सॉन्ग चर्चा में आग गया था। फिल्म के सॉन्ग 'जब से तेरे नैना'.. में रफेक्ट शॉर्ट देने के चलते उन्होंने लगभग 70 टेक दिए थे। रणबीर ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।
रणबीर कपूर ने फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में एंट्री में की थी। साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म को आज 15 साल हो गए हैं। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। फिल्म में उनके अपोजिट सोनम कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म बाक्स आफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन रणबीर की एकटिंग ने सबका दिल जीत लिया।
Day 1 : 2.05 करोड़ रुपये
Day 2 : 2.75 करोड़ रुपये
Day 3 : 3.05 करोड़ रुपये
Day 4 : 1.45 करोड़ रुपये
Day 5 : 1.50 करोड़ रुपये
Total : 10-10.69 करोड़ रुपये