Entertainment news Live : टीवी के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो में से एक खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12 को अपना नया विनर (Khatron Ke Khiladi 12 Winner) मिल चुका है। तुषार कालिया ने सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया। ट्रॉफी जीतने के साथ ही तुषार को 20 लाख रुपये (Khatron Ke Khiladi 12 Prize Money) और एक कार मिली है। सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू दूसरे स्थान पर रहे। मोहित मलिक भी ग्रैंड फिनाले राउंड तक अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए। फिनाले की शूटिंग मुंबई में की गई थी। तुषार का नाम पहले ही विजेता के रूप में सामने आ चुका था। दरअसल, विजेता को दी जाने वाली कार की चाबी के साथ उनकी एक फोटो वायरल हुई थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार के विजेता तुषार ही है।
वहीं, ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) फिल्म का जलवा अभी भी बरकरार है। 23 सितंबर को ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ के अवसर पर देशभर के सभी सिनेमाघरों में कोई भी फिल्म 75 रुपये में देखी जा सकती थी। लोगों ने इस ऑफर का जमकर फायदा उठाया और लगभग सभी सिनेमाघर हाउसफुल थे। इस ऑफर का सबसे ज्यादा फायदा ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म को मिला है। ‘नेशनल सिनेमा डे’ के मौके पर फिल्म ने लगभग 10 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया। अगर आप इस ऑफर का फायदा नहीं उठा पाए थे तो आपके पास एक और सुनहरा अवसर है। फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने ऐलान किया है कि 26 सितंबर से 29 सितंबर तक ब्रह्मास्त्र की टिकट 100 रुपये (Brahmastra Ticket Price) में मिलेगी। नवरात्रि के खास मौके को देखते हुए यह ऑफर दिया जा रहा है। इस Live Blog में आपको सिनेमा जगत से जुड़ी सभी खबरें एक जगह मिल जाएंगी।
टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही आने वाला है। शो की contestants list भी अब सामने आने लगी है। अब खबर सामने आ रही है कि टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति भी बिग बॉस के नए सीजन में नजर आ सकती हैं। बता दें कि सुरभि हिंदी सिनेमा में भी डेब्यू कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है।
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने एक बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपने ताजा व्लॉग में डस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आज से 14 साल पहले उनके साथ एक प्रोड्यूसर्स ने गंदी हरकत करने की कोशिश की थी। जब रतन ने विरोध किया तो प्रोड्यूसर ने यह तक कहा दिया कि अगर उनकी खुद की बेटी भी फिल्मों में डेब्यू करती तो, वह उसके साथ भी ऐसा ही करते। आपको बता दें कि आज से रतन राजपूत ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए यह व्लॉग Youtube पर अपलोड किया है।
अली फजल और ऋचा चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बीते दिनों कपल का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई था। खबर सामने आ रही है कि दोनों की शादी में हॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। अली फजल ने कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट किए हैं। अली फजल के साथ काम कर चुकीं गेरार्ड बटलर और जूडी डेंच समेत कई हस्तियां उनकी शादी में शामिल हो सकती हैं।
Akshay Kumar की अपकमिंग फिल्म राम सेतु का टीजर रिलीज कर दिया गया है। अक्षय के साथ इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरुचा और सत्य देव मुख्य भूमिकाओं में नजर आए वाले हैं। फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को पटियाला हाउस कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। जैकलीन आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं थी। जैकलीन के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने उन्हें हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी। मामले की अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होनी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा है।
सनी देओल की फिल्म चुप को रिलीज हुए तीन हो चुके हैं। पहले दिन फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। वहीं तीसरे दिने फिल्म की कमाई ने निर्माताओं को निराश किया है। यह फिल्म लगभग 1000 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 2 करोड़ से कुछ कम कमाए थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 7 करोड़ तक पहुंच गया है। इस फिल्म का कुल बजट लगभग 10 करोड़ के करीब है। बता दें कि सनी देओल की एक के बाद एक 12 फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। ऐसे में उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं।
तुषार कालिया ने सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12 का खिताब अपने नाम कर लिया है। तुषार ट्रॉफी जीतने के साथ ही 20 लाख रुपये और एक कार मिली है। उन्होंने सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू को पीछे छोड़ते हुए खिताब जीता है। टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर सेमी फाइनल राउंड में ही बाहर हो गईं।