Latest Breaking News in Hindi Live: राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया है. सुभासपा के चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा है अमित शाह ने उन्हें फोन किया था... हम सिर्फ राष्ट्रपति चुनाव में हम एनडीए के साथ हैं.
जानें 15 जुलाई 2022 के देश-दुनिया की हर बड़ी खबर, Live Updates एक नजर में :
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. यति ने गांधी जी को हजारों हिंदुओं का कातिल बता डाला और कई अपशब्द कहे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (देखें वीडियो)
भारत के लिए अमेरिका ने बहुत बड़ा कदम उठाया है. इसके साथ ही भारत को अब रूस के साथ हुए S-400 डील के लिए अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना नहीं करना होगा. (देखें वीडियो)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले हमारा रुपया गिरावट के रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. फिलहाल रुपया अपने पूरे जीवनकाल में सबसे नीचे के स्तर पर पहुंच गया है. आखिर इसकी वजहें क्या हैं और हम पर इसका क्या असर पड़ेगा? (देखें वीडियो)
East Godavari: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री YS जगनमोहन रेड्डी (Andhra Pradesh CM Y S Jaganmohan Redd) ने हवाई सर्वेक्षण कर पूर्वी गोदावरी जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को देखा (Photo- PTI)
COVID-19: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 601 नए मामले सामने आए. इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई और 526 ठीक हुए. डेली पॉजिटिविटी रेट 3.64% पर और ऐक्टिव मामले 2,010
सुष्मिता सेन ने उनकी खुशियों को शेयर करने वालों को शुक्रिया कहा. जिन्होंने नहीं किया, उसके लिए सुष्मिता ने सिर्फ एक मैसेज दिया कि 'आपका कोई काम नहीं.' (देखें वीडियो)
Realme Techlife Watch R100 कंपनी की नई स्मार्टवॉच है जिसे बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. एलेक्सा (Alexa) के साथ में कॉलिंग फीचर के साथ क्या ये स्मार्टवॉच आपको बेस्ट वैल्यू ऑफर करती है? जानते हैं इस रिव्यु (Review) में. (देखें वीडियो)
15 अगस्त को क्या हैं देश दुनिया की अहम खबरें... एक नजर में देखें Evening News Brief. यहां 2 मिनट में आपको मिलेगी दिनभर की हर बड़ी अपडेट... (देखें वीडियो)
पटना के SSP MS ढिल्लों (SSP Patna MS Dhillon) ने बताया कि आरोपी मार्गुव अहमद दानिश उर्फ ताहिर को बीती रात गिरफ्तार किया गया. वह फुलवारी शरीफ का रहने वाला है. उन्होंने 2006-2020 तक दुबई में काम किया. हमने फोन नंबर इंटरसेप्ट किया और राष्ट्रविरोधी सामग्री पाई. गजवा-ए-हिंद ग्रुप से जुड़ा था शख्स. ये समूह कश्मीर से संबंधित आतंकवाद समर्थक पोस्ट के साथ-साथ लोगों को भड़काने वाली राष्ट्रविरोधी सामग्री बांट रहे थे.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कहा- पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने अमृत महोत्सव की अवधि के दौरान असम और अरुणाचल प्रदेश दोनों सरकारों को अपने सीमा विवाद को हल करने का सुझाव दिया है. उस इच्छा को देखते हुए, अरुणाचल और असम सरकारें अब तक 3 बार बैठकें कर चुकी हैं. आज जब हमने संवैधानिक सीमा पर चर्चा की, तो हमने पाया कि 123 विवादित गांवों में से 28 वास्तव में अरुणाचल के भीतर हैं और 6 गांव ऐसे हैं जिनके नाम असम राजस्व रिकॉर्ड में नहीं हैं. तो, ये 34 गांव पहले से ही अरुणाचल प्रदेश का हिस्सा हैं.
श्रीलंका की सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश जारी किया है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (former Prime Minister Mahinda Rajapaks) और पूर्व मंत्री बेसिल राजपक्षे (former Minister Basil Rajapaksa) को अदालत की अनुमति के बिना 28 जुलाई तक देश छोड़ने से रोका गया. श्रीलंका के डेली मिरर की रिपोर्ट.
WHO ने कहा है कि दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में #monkeypox का पहला मामला भारत से सामने आया है, इस हफ्ते की शुरुआत में मध्य पूर्व से आए एक 35 वर्षीय व्यक्ति में यह मामला देखा गया.
Mumbai: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे (Maharashtra Navnirman Sena (MNS) chief Raj Thackeray) ने महाराष्ट्र के डिप्टी CM और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy CM and BJP leader Devendra Fadnavis) को शॉल पहनाई. फडणवीस, उद्धव से मिलने उनके आवास गए थे.
यूपी के मिर्जापुर में COVID-19 vaccine की बूस्टर डोज लगाने आई महिला ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया. (PTI Photo)
दिल्ली (New Delhi) के अलीपुर में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरी. हादसे में राहत और बचाव का कार्य जारी है. हादसे में 5 लोगों की मौत. मलबे से 4 लोगों को बचाया गया. (PTI Photo)
लद्दाख के सांसद जमयांग त्सेरिंग नामग्याल (Ladakh MP Jamyang Tsering Namgyal) ने कहा- दलाई लामा आज लेह पहुंचे और वह लोगों को बौद्ध धर्म की शिक्षाओं पर उपदेश दे सकते हैं. हमें उम्मीद है कि वह यहां लंबे समय तक रहेंगे. लोगों को यह भी उम्मीद है कि वह ज़ांस्कर क्षेत्र का भी दौरा करेंगे.
लेह पहुंचे दलाई लामा (Dalai Lama). लद्दाख के लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत.
(स्रोत: डीआईपीआर लेह)
टोयोटा के Chief Executive अकीओ टोयोडा ने टोक्यो के पास चिबा में नई क्राउन फैमिली पेश की. जापान में टोयोटा का प्रमुख मॉडल, क्राउन, पहली बार दुनिया भर में बिक्री के लिए लॉन्च हुआ.
पटना में विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Opposition's presidential candidate Yashwant Sinha) पहुंचे. बिहार की राजधानी पहुंचने पर यशवंत का इस तरह स्वागत हुआ.
Sri Lanka के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफा देने के बाद नए राष्ट्रपति को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है. इस पद के लिए रेस में तीन नामों की चर्चा जोरों पर है. (देखें वीडियो)
पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को कड़ाही में उबालकर मार डाला. इस भीषण घटना के साक्षी उसके 6 बच्चे भी थे. (देखें वीडियो)
लखनऊ (Lucknow) से लापरवाही का एक खौफनाक वीडियो सामने आया. यहां एक कार चालक की लापरवाही (Car Driver Negligence) से स्कूटी सवार युवक की जान चली गई. पूरा मामला आलमबाग (Alambagh) थाना क्षेत्र के सुजानपुर का है. (देखें वीडियो)
ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सुभासपा के सभी 6 विधायक राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए को वोट करेंगे. (देखें वीडियो)
लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज को लेकर विवाद बढ़ने के बाद गुरुवार शाम FIR भी दर्ज हो गई है. लुलु मॉल मैनेजमेंट की तरफ से पुलिस को तहरीर देते हुए दावा किया कि नमाज पढ़ते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों से उनका कोई संबंध नहीं है. (देखें वीडियो)
संसद के मॉनसून सत्र से ठीक पहले संसद भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन पर बैन लगाए जाने का एक आदेश जारी हुआ है. इस आदेश के बाद विपक्ष पूरी तरह से भड़क गया है. (देखें वीडियो)
दिल्ली के अलीपुर (Alipur) में एक गोदाम की दीवार गिरी. पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत. कई और भी फंसे.