NDA ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. जगदीप धनखड़ इस वक्त पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं. बीजेपी ने धनखड़ की दावेदारी का ऐलान संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद किया. वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद (UK Prime Minister Election) की दौड़ में सबसे आगे चल रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के खिलाफ बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने अपने सहयोगियों से कहा कि किसी का भी समर्थन करें, लेकिन सुनक का नहीं.
जानें 16 जुलाई 2022 के देश-दुनिया की हर बड़ी खबर, Live Updates एक नजर में :
भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर ही होता है. उप राष्ट्रपति का चुनाव परोक्ष होता है जिसके निर्वाचक मंडल यानी इलेक्टोरल कॉलेज में राज्यसभा और लोकसभा के सांसद शामिल होते हैं. (देखें वीडियो)
एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया है. शनिवार शाम पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ के नाम की घोषणा की... (देखें वीडियो)
एनडीए ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है? कौन हैं जगदीप धनखड़? धनखड़ की राजनीतिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि क्या है? ऐसे ही कई सवालों के जवाब जानते हैं इस आर्टिकल में (देखें वीडियो)
#COVID19: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 491 नए मामले सामने आए. इस दौरान 2 मौतें हुईं और 605 पेशेंट ठीक हुए. डेली पॉजिटिविटी रेट 3.48% पर है. एक्टिव केस 1,894 पर
6 अगस्त को होने जा रहे उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक (BJP Parliamentary Board Meeting) में यह फैसला लिया गया.
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संसदीय बोर्ड के दूसरे सदस्य मौजूद रहे.
बीजेपी दिल्ली चीफ आदेश गुप्ता (Adesh Gupta, BJP Delhi chief) ने ट्वीट किया, 'आज प्रदेश अध्यक्षों और महासचिवों की बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई.
(तस्वीरें स्रोत: आदेश गुप्ता का ट्विटर हैंडल)
केंद्र की मोदी सरकार ने यूपी की जनता को एक और बड़ी सौगात देते हुए 296 किमी लंबेबुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया है. अबतक यूपी को 6 एक्सप्रेस-वे मिल चुके हैं और 7 अन्य एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है. (देखें वीडियो)
पीएम मोदी ने शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया, राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का ऐलान किया है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को यशवंत सिन्हा के समर्थन का ऐलान किया. (देखें वीडियो)
विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Opposition's Presidential candidate Yashwant Sinha) ने झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन से रांची में मुलाकात की. झारखंड मुक्ति मोर्चा - Jharkhand Mukti Morcha (झामुमो) ने 14 जुलाई को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (NDA's presidential candidate Droupadi Murmu) को समर्थन देने की घोषणा की है.
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Madhya Pradesh Governor Mangubhai Patel) ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. PMO ने ट्वीट की फोटो.
उत्तर प्रदेश: Alt News co-founder Mohammed Zubair की जमानत याचिका लखीमपुर खीरी में मोहम्मदी सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी. पुलिस रिमांड पर 20 जुलाई को होगी सुनवाई, मोहम्मद जुबैर के वकील हरजीत सिंह ने की पुष्टि.
पंजाब के बठिंडा में महात्मा गांधी की प्रतिमा (statue of Mahatma Gandhi) को अज्ञात बदमाशों ने तोड़ दिया. बठिंडा में तोड़ दिया. बठिंडा में रामा मंडी के सार्वजनिक पार्क का मामला. धारा 379, 427 के तहत मामला दर्ज. रामा मंडी थाना प्रभारी हरजोत सिंह ने जानकारी दी.
कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) ने वीडियो में सिद्धू (Sidhu Moose Wala ) की हत्या से जुड़ी कुछ बातें बताई हैं. वीडियो में एक शख्स नकाब पहने बैठा है, उसका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा. दावा किया जा रहा है कि वीडियो गोल्डी बरार ने जारी किया है. (देखें वीडियो)
बीजेपी सांसद पीसी मोहन ने ट्विटर पर एक बच्ची का दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बच्ची मैट्रो स्टेशन पर खड़े एक सैनिक का पैर छूती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखकर लोग बच्ची के संस्कार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. (देखें वीडियो)
तमिलनाडु के पूर्व डिप्टी सीएम O Panneerselvam, #COVID19 से पीड़ित. हल्के लक्षणों के बाद 15 जुलाई के बाद MGM हेल्थकेयर के आइसोलेशन यूनिट में भर्ती कराए गए. वह फिलहाल ऑब्जर्वेशन में हैं. पन्नीसेल्वम की हालत स्थिर है.
Rubaiya Sayeed का 1989 में अपहरण कर लिया गया था. उस समय उनको छुड़ाने के लिए बदले में 5 आतंकवादियों को छोड़ना पड़ा था. इस अपहरण केस में अब खुद रूबिया सईद ने यासीन मलिक (Yasin Malik) की पहचान अपहरणकर्ता के तौर पर की है. (देखें वीडियो)
मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश का कहर जारी है. महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. (देखें वीडियो)
GST Rate Hike Update: जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने कई वस्तुओं पर जीएसटी छूट को खत्म करने का फैसला लिया है. 18 जुलाई से अस्पताल में 5,000 रुपये (गैर-ICU) से अधिक किराये वाले कमरे पर 5% GST लगेगा. (देखें वीडियो)
गुजरात सरकार की ओर से गठित SIT के हलफनामा में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस खुलासे के बाद बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. (देखें वीडियो)
पीएम मोदी ने शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. यह एक्सप्रेसवे 14,850 करोड़ रुपये की लागत से सिर्फ 28 महीने में बनकर तैयार हुआ है. (देखें वीडियो)
inauguration of Bundelkhand Expressway: उत्तर प्रदेश के जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath). (PTI Photo)
Israeli airstrikes in Gaza City: इजरायल ने गाजा पट्टी पर बड़ा हमला किया. धमाके के बाद गाजा पट्टी यूं दहल गया. (PTI Photo)
PM Narendra Modi ने UP के जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. ये एक्सप्रेसवे 28 महीने में करीब 14,850 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इसके एक्सप्रेसवे के बनने से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी कम हो जाएगी.
14,850 करोड़ रुपये की लागत से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है. महज 28 महीने में बने इस एक्सप्रेसवे का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे.
देश के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक बारिश का कहर जारी है. महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है. उधर दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र के इलाकों में बारिश और बाढ़ का प्रकोप अपने चरम पर है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. (देखें वीडियो)
कोरोना वायरस के ज्यादा संक्रामक स्वरूप के उभरने और अस्पताल में भर्ती होने की बढ़ती दर को लेकर चिंताओं के बीच WHO ने आगाह किया है. स्वामीनाथन ने को ट्वीट कर कहा कि हमें कोविड-19 की नई लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए. (देखें वीडियो)