पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में मूसेवाला के 2 हत्यारे मार गिराए. श्रीलंका के नए राष्ट्रपति बने रानिल विक्रमसिंघे. NEET एंट्रेंस एग्जाम के दौरान छात्राओं से ब्रा उतरवाने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. PFI की RSS से तुलना करनेवाले पटना के SSP के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज हुआ है. कॉमनवेल्थ गेम्स के खिलाड़ियों से आज पीएम मोदी वर्चुअल संवाद करेंगे.
जानें 20 जुलाई 2022 के देश-दुनिया की हर बड़ी खबर, Live Updates एक नजर में :
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को बुधवार को बताया कि बोर्ड देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण आगामी एशिया कप टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है. मौजूदा संकट के कारण एसएलसी ने हाल में लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे सत्र को भी स्थगित कर दिया था.
डीएसपी मर्डर केस के मुख्य आरोपी डंपर के ड्राइवर को पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है.. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस ने मित्तर को भरतपुर के पहाड़ी थानाक्षेत्र के गांव गंगोरा से गिरफ्तार किया है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को लोकसभा में आज साफ शब्दों में कहा कि बुजुर्गों और खिलाड़ियों को रेल किराये में अब छूट नहीं दी जाएगी. रेल मंत्री ने साफ किया कि रेल किराये में बुजुर्गों औऱ खिलाड़ियों को अब छूट नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा, "अभी भी किराये की लागत का 50% खर्च सरकार उठाती है. बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत से वर्ष 2019-20 में 1667 करोड़ रु का खर्च उठाना पड़ा, इसी तरह बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत से 2018-19 में 1636 करोड़ रु का खर्च उठाना पड़ा.
बुधवार को रुपया रिकॉर्ड गिरावट के बीच पहली बार 80 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर बंद हुआ. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, रुपया मंगलवार के बंद भाव 79.92 के स्तर से आठ पैसे गिरकर 80 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ.
पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले दो शूटर्स (जगरूप और मनप्रीत) को पंजाब पुलिस ने ढेर कर दिया है. अमृतसर में अटारी बॉर्डर के पास चली इस मुठभेड़ में 3 पुलिसवाले भी घायल हुए हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को सभी मामलों में अंतरिम जमानत दे दी है.सुप्रीम कोर्ट ने जुबैर के खिलाफ दर्ज सभी मामलों को एक साथ क्लब किया. इस मामले में अब एक ही जांच एजेंसी जांच करेगी. उत्तर प्रदेश में दर्ज 6 FIR को कोर्ट ने दिल्ली ट्रांसफर कर दिया.
श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव में 134 वोट हासिल कर रानिल विक्रमसिंघे देश के नए राष्ट्रपति बन गए हैं. राष्ट्रपति पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले में विक्रमसिंघे ने दुल्लास अल्हाप्पेरुमा और अनुरा कुमारा दिसानायके को शिकस्त दी.
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के टर्म 2 रिजल्ट आज शाम तक जारी कर सकता है. जबकि, 12वीं के रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किए जा सकते हैं. जो उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की टर्म 2 परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in अथवा cbseresults.nic.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. हालांकि, बोर्ड ने अभी रिजल्ट डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन खबर है कि कुछ ही देर में इस बाबत ऐलान किया जा सकता है.
बुधवार को मॉनसून सत्र के तीसरे दिन महंगाई को लेकर दोनों सदनों में विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला. विपक्ष के भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत को ईडी ने दूसरी बार तलब किया है. ईडी ने संजय राउत को बुधवार सुबह 11 बजे पात्रा चॉल मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि, राउत ने कहा है कि उन्होंने पेशी से छूट मांगी है क्योंकि संसद सत्र चल रहा है और वो दिल्ली में रहेंगे. इससे पहले भी संजय राउत को ईडी ने समन जारी कर उनका बयान दर्ज किया था. आखिरी बार संजय राउत से एक जुलाई को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को एक और जोर का झटका लगा है. लोकसभा स्पीकर ने शिंदे गुट के राहुल शेवाले को लोकसभा में फ्लोर लीडर के तौर पर मान्यता दे दी है. शिंदे गुट के इन 12 सांसदों ने मंगलवार को ही लोकसभा स्पीकर से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा था. जिसमें कहा गया था कि शिंदे गुट के पास बहुमत है. ऐसे में लोकसभा में राहुल शेवाले को फ्लोर लीडर माना जाए.
दिल्ली में उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार को गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. विशेषज्ञों का कहना है कि मानसूनी उत्तर की दिशा में बढ़ रही है. इस वजह से आगामी दो से तीन दिन तक दिल्ली और आसपास के राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा. (और पढ़ें)
PWD ट्रांसफर धांधली मामले में योगी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. अब चीफ इंजीनियर समेत 5 और अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इससे पहले मंत्री जितिन प्रसाद के OSD अनिल कुमार पांडेय को हटा दिया गया है. इनके खिलाफ विजिलेंस जांच और विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए.
अमेरिकी कंपनी मेक्सर की सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन अमो चू नदी घाटी में भी दूसरा गांव बसा रहा है जो अब लगभग पूरा हो गया है. और चीन ने दक्षिण क्षेत्र में तीसरे गांव के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूटान की ओर दोकलाम पहाड़ी के पूर्व में चीन के एक गांव के निर्माण का संकेत देने वाली नई सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं. इस क्षेत्र को भारत के रणनीतिक हित के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 20 जुलाई को राष्ट्रमंडल खेल में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ संवाद किया. पीएम मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम से बातचीत की जिसमें खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ शामिल रहे. पीएम ने इस दौरान कहा कि आपने 'कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में' कहावत सुनी होगी, आप भी राष्ट्रमंडल खेलों में इसी रवैये के साथ खेलें.
पीएफआई की तुलना आरएसएस से करने वाले पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. अश्विनी गुप्ता की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं में हौज खास थाने में केस दर्ज हुआ है. बीते दिनों उन्होंने 2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने की साजिश और पीएम मोदी पर हमले की योजना बनाने वाले आतंकियों के नेटवर्क का खुलासा करते हुए ये विवादित टिप्पणी की थी.