PM नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath kovind) के लिए रात्रि भोज (Dinner party) की मेजबानी की. LG ने केजरीवाल सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी की CBI जांच की सिफारिश की है. सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, देश की नई राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, सोनिया गांधी समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों ने दी बधाई, ओडिशा में जश्न का माहौल, अडानी ने बिल गेट्स को पछाड़ा, जो बाइडेन को कोरोना संक्रमित, ओपी राजभर को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली.
जानें 22 जुलाई 2022 के देश-दुनिया की हर बड़ी खबर, Live Updates एक नजर में :
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी के यहां ED ने छापा मारा. गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपी हैं. वहीं ED को मंत्री की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से 20 करोड़ कैश बरामद हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram nath kovind) के लिए रात्रि भोज (Dinner party) की मेजबानी की. इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. इस विदाई समारोह में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (draupdi murmu) भी शामिल हुईं.
राजस्थान में दो साल बाद छात्रसंघ चुनाव करवाने की तैयारी शुरू हो गई है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्रसंघ चुनाव को हरी झंडी दे दी. अब अगस्त महीने के दौरान राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराए जा सकते हैं.
COVID19: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2,515 नए मामले सामने आए. इस दौरान 2,449 पेशेंट ठीक हुए और 6 मौतें हुईं. इस वक्त ऐक्टिव केस 14,579 हैं. पुणे में BA.5 वैरिएंट के 2 मरीज मिले. देश के कुछ हिस्सों में 1 जनवरी से 21 जुलाई के दौरान स्वाइन फ्लू (इन्फ्लुएंजा ए एच1एन1) के 142 मामले और 7 मौतें दर्ज की गईं.
इस एपिसोड में इस हफ्ते की Top 5 टेक अपडेट्स का ज़िक्र किया गया है. एपिसोड में देखिये: Google Pixel 6a लॉन्च, WhatsApp चैट ट्रांसफर और इंस्टाग्राम में शॉपिंग अपडेट. (देखें वीडियो)
MadhyaPradesh: ये वीडियो मध्य प्रदेश के मंदसौर का है। वीडियो में महिला और उसका पति जिसकी पिटाई कर रहे हैं, वे डिप्टी कलेक्टर हैं। चुनावी ड्यूटी के लिए बुधवार सुबह पिपलियामंडी अपने निजी वाहन से जा रहे थे। रास्ते में एक बाइक सवार स्टंट कर रहा था और डिप्टी कलेक्टर के वाहन को साइड नहीं दे रहा था। बाइक सवार को समझाइश देने के दौरान पास में मौजूद चाय की गुमटी चलाने वाले पति पत्नी डिप्टी कलेक्टर अरविंद भाभोर से उलझ गए। उन्हें अपशब्द कहें। महिला ने चप्पल से हमला किया। डिप्टी कलेक्टर ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. (देखें वीडियो)
जलती हुई ट्रेन ( Burning Train) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लोग ट्रेन की इमरजेंसी खिड़कियों (Emergancy window)को तोड़कर जान बचाने के लिए कूदते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो अमेरिका के बोस्टन शहर का बताया जा रहा है. (देखें वीडियो)
CBSE ने 12वीं का रिजल्ट घोषित (CBSE Board Result) कर दिया है. जिसमें 92 प्रतिशत से ज्यादा छात्र पास हो गए हैं. वहीं जिन छात्रों ( Students) के मार्क्स कम आए हैं उन्हें निराश होने की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि उनके पास अपने नंबर बढ़ाने का एक मौका और है. (देखें वीडियो)
मध्यप्रदेश के मंडला से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक भुट्टे की कीमत सुनकर हक्के-भक्के रह गए. भुट्टे के 15 रुपये दाम सुनकर मंत्री हैरान हुए मंत्री ने बेचने वाले से ये तक कह दिया कि ये तो यहां फ्री में मिलता है. वहीं भुट्टा विक्रेता भी मंत्री की बात सुनकर तपाक से बोला कि गाड़ी देखकर रेट नहीं बताए. वह इतने दाम पर ही भुट्टा बेचता है. ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (देखें वीडियो)
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (LG Vinay Saxena) ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद नई एक्साइज पॉलिसी पर CBI जांच की सिफारिश कर दी है. इस रिपोर्ट में दिल्ली के डिप्टी CM Manish Sisodia की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. उनकी मुश्किल बढ़ सकती है. (देखें वीडियो)
हरियाणा के मेवात में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 7 की मौत, 4 लोग घायल. पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद ने कहा, ''घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे की जांच की जा रही है.''
COVID19: हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 751 नए मामले सामने आए. इस दौरान 413 लोग ठीक हुए और कोई भी मौत नहीं हुई. ऐक्टिव केस अभी 3,660 है.
West Bengal में सीआईडी बम स्क्वायड ने उत्तर 24 परगना के रुस्तम गुमटी इलाके से 15 देसी बम बरामद किए. सीआईडी ने बाद में एक बंद पेपर मिल में बमों का डिफ्यूज किया.
बीजेपी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (BJP's Vice Presidential candidate Jagdeep Dhankhar) ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आवास पर उनसे मुलाकात की.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinai Kumar Saxena) की वीकली बैठक में शामिल नहीं हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. AAP सूत्रों ने बताया- इससे पहले दिल्ली एलजी भी 8 जुलाई को होने वाली साप्ताहिक बैठक में शामिल नहीं हुए थे. उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने 8 जुलाई की बैठक को "स्किप" नहीं किया था. वह उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए उस दिन जयपुर में थे.
बॉलीवुड स्टार सलमान खान मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से मिले. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनके पिता सलीम खान और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. ये मुलाकात इसी मामले से जुड़ी थी. सलमान ने धमकी के बाद हथियार के लाइसेंस के लिए भी अप्लाई किया था और उन्होंने मुलाकात में इससे जुड़े अपडेट भी लिए.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान- अजय देवगन को Tanhaji: The Unsung Warrior के लिए और सूर्या को Soorarai Pottru के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
Delhi: केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने कहा- यह हमारा सौभाग्य है कि एक आदिवासी महिला अब देश के राष्ट्रपति पद की शोभा बढ़ाएगी. मैं PM मोदी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और NDA समर्थकों को धन्यवाद देता हूं. स्वतंत्रता के वर्षों बाद, भारत और उसके आदिवासी समुदाय नए अवसरों के साथ बढ़ रहे हैं.
President of India: क्या आपको पता है कि भारत के प्रथम नागरिक को कितनी सैलरी (President of India Salary) मिलती है ? उनके अधिकार क्या-क्या हैं ? राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति को सुविधाएं कितनी मिलती है ? इस रिपोर्ट में जानें हर जवाब हैं. (देखें वीडियो)
RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने GST को लेकर मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा है. उन्होंने काह कि अनाज, किताब, इलाज और कफन पर GST लगाकर केंद्र ने गरीबों के साथ क्रूर मजाक किया है. (देखें वीडियो)
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) को योगी सरकार ने Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है. राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को वोट देने वाले राजभर को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ये सुरक्षा दी गई है. (देखें वीडियो)
गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद में गुरुवार रात को बजरंग दल (BAJRANG DAL) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस कार्यालय (Congress office) का नाम बदलकर ‘हज हाउस’ (Haj House) कर दिया. (देखें वीडियो)
CBSE 12th Result 2022: CBSE बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं. (देखें वीडियो)
LG वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी की CBI जांच की सिफारिश की है.आरोप है कि नई आबकारी नीति में नियमों की अनदेखी हुई है और केजरावाल सरकार ने लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया है. (देखें वीडियो)
Kochi: कोच्चि में मछुआरे पानी में मछली पकड़ने की कोशिश करते हुए.
Kolkata: GST की कीमतें बढ़ने के बाद कांग्रेस सेवा दल ने प्रदर्शन किया. (PTI Photo)
Lucknow:सीबीएसई कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई स्कूल में जश्न मनाती छात्राएं (पीटीआई फोटो/नंद कुमार)
Haridwar: हरिद्वार में कांवड़ियों की खासी भीड़ दिखाई दे रही है. शहर भगवा रंग में रंग चुका है. (PTI Photo)
केरल में Monkeypox का एक और केस मिल गया है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने दी है. संक्रमित शख्स यूएई UAE से मल्लपपुरम आया है. इसके साथ ही राज्य में ये तीसरा मामला सामने आया है.
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति की LG की ओर से CBI जांच की सिफारिश को लेकर सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केजरीवाल ने एक्साइज ड्यूटी को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार और देशभक्त आदमी हैं.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को योगी सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी है. प्रशासन के निर्देश पर गाजीपुर पुलिस की तरफ से सुरक्षा मुहैया करा दी गई है. जिसके बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि राजभर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ बयानबाजी और राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मु का समर्थन करने का इनाम मिला है.
LG वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी की CBI जांच की सिफारिश की है.आरोप है कि नई आबकारी नीति में नियमों की अनदेखी हुई है और केजरावाल सरकार ने लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की है.
CBSE ने शुक्रवार सुबह 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए. 94.54% लड़कियां और 91.25% लड़के पास हुए हैं. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही Digi Locker पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है. (और पढ़ें)
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. अमेरिका के यूजीन में चल रही प्रतियोगिता में नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर की दूरी तय कर फाइनल में जगह बनाई. नीरज के अलावा भारत के रोहित यादव ने भी फाइनल पहुंच गए हैं.
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इसी बीच 'पुष्पा पार्ट 3' को लेकर खबरें आई. जिसके बाद लोगों ने मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 'पुष्पा-2 तो आने दो' समेत कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसकी पुष्टि की है. फिलहाल उन्हें क्वॉरंटीन में भेज दिया गया है. के एल राहुल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे थे. उन्हें आज से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था
भारतीय अरबपति गौतम अडानी बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, अडानी की कुल संपत्ति गुरुवार (21 जुलाई) को बढ़कर 115.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई, जबकि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के पास 104.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति से आंकी गई है. अब अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अदाणी से आगे सिर्फ तीन अरबपति- जेफ बेजोस, बर्नाड अनॉल्ट और एलन मस्क ही हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं. व्हाइट हाउस ने बयान जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को कोरोना के हल्के लक्षण हैं, और अब वो क्वारंटाइन में रहेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
चीन का भूटान के अंदर एक गांव बसाने और अक्साई चिन में एक नया राजमार्ग बनाए जाने के बाद भारतीय सुरक्षा को लेकर उत्पन्न खतरे को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सरकार, भारत की सुरक्षा का प्रभावित करने वाले घटनाक्रमों पर लगातार नजर बनाए रखी है. अपने हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के दौरान त्योहारों पर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. गुरुवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि इस साल गणेशोत्सव, जन्माष्टमी, दही हांडी और मुहर्रम बिना किसी कोविड-19 प्रतिबंध के होंगे. हालांकि इसे सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएग.
पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात बम की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया. पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट (E6 2126) में बम की सूचना होने पर सभी यात्रियों को उतारा गया. आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट पर पहुंचा और पूरे सामान व विमान की तलाशी ली गई, लेकिन न तो बम मिला और न ही विस्फोटक. विमान में 180 यात्री सवार थे. फिलहाल गुरप्रीत नाम के एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
द्रौपदी मुर्मू के भारत के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर ओडिशा में जश्न का माहौल है. लोग ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के जरिए जीत की खुशियां मना रहे हैं. भाजपा नेता संबित पात्रा ने पिपिली के जसुपुर गांव में स्थानीय लोगों के साथ नृत्य किया और जश्न मनाया.
NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को बड़े अंतर से हराया है. इस जीत के साथ ही मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति बन गई हैं. देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद पर पहुंचने वाली मुर्मू देश की पहली आदिवासी महिला हैं. द्रौपदी मुर्मू की जीत का ऐलान होने के बाद पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके घर जाकर बधाई दी.