25 July Latest Breaking News Live: पार्थ मुखर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी 3 अगस्त तक ED की रिमांड में रहेंगे

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली. आज सुप्रीम कोर्ट में रणदीप सुरजेवाला की याचिका पर सुनवाई होगी. अरविंद केजरीवाल का हिमाचल दौरा आज, भगवंत मान भी साथ होंगे. कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी को पार्थ चटर्जी को भुवनेश्वर एम्स ले जाने की इजाजत दी. बाराबंकी में सड़क हादसे में 8 की मौत. विक्की-कैट को मिली जान की धमकी.

जानें 25 जुलाई 2022 के देश-दुनिया की हर बड़ी खबर, Live Updates एक नजर में : 

Jul 25, 2022 22:48 IST

चीन से लगती सीमा पर सड़क बनाने में 15,477 करोड़ रुपये हुए खर्च: रक्षा मंत्रालय

केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में बताया है कि पिछले पांच सालों में चीन से लगती सीमा पर सड़क बनाने में 15 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा ख़र्च आया है.राज्यसभा में पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ये जानकारी दी.

Jul 25, 2022 20:49 IST

झारखंड: JMM का दावा, 16 BJP विधायक हमारे संपर्क में

झारखंड में सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की तरफ से बड़ा दावा किया गया है. JMM के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के मुताबिक बीजेपी के 16 विधायक हमारे संपर्क में हैं. उनके बयान नें झारखंड की राजनीति में हलचल मच गई है.

Jul 25, 2022 18:57 IST

अखिलेश यादव ने कल विधायकों की बैठक बुलाई, क्रॉस वोटिंग करने वाले MLAs की तलाश

समाजवादी पार्टी के किन पांच विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट किया? सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.मंगलवार को अखिलेश यादव ने सपा विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर एक्शन हो सकता है.

Jul 25, 2022 16:23 IST

Congress MLA Suspend: 4 कांग्रेस सांसद लोकसभा से सस्पेंड, हंगामा करना पड़ा महंगा

कांग्रेस के 4 सांसदों को सदन में हंगामा करने पर लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है उनके नाम हैं- माणिक टैगोर, राम्या हरिदास, ज्योतिमनी, टीएन प्रतापन.

Jul 25, 2022 14:43 IST

ITR भरने का आखिरी तारीख 31 जुलाई, नहीं भरा तो देना होगा जुर्माना

वित्तीय वर्ष 2021-22 या कर निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तिथि 31 जुलाई 2022 है. सरकार की ओर से इस बात के संकेत भी दे दिए हैं कि इस बार रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ाई नहीं जाएगी. ऐसे में 31 जुलाई तक ITR ना दाखिल करने पर 1,000 रुपये से 5,000 रुपये के बीच का जुर्माना भरना पड़ सकता है.

Jul 25, 2022 14:43 IST

Madhya Pradesh: भारी बारिश ने खोली सड़क निर्माण की पोल, भोपाल में NH-46 का एक हिस्‍सा टूटा

मध्यप्रदेश के 12 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में भारी बारिश से कई जगह पुल और सड़के बहने के मामले भी सामने आया हैं. यहां तेज बारिश का कारण भोपाल-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 46 टूट गया. तेज बारिश की बजह से हाईवे के किनारे की दीवार गिर गई.

Jul 25, 2022 14:33 IST

Droupadi Murmu: मुर्मू की साड़ी से लेकर अभिवादन तक अलग अंदाज...'जोहार' ने जीत लिया दिल

Jul 25, 2022 12:33 IST

Vicky-Katrina: विक्की कौशल और कटरीना कैफ को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देनेवाला शख्स गिरफ्तार हो गया है. धमकियों से परेशान होकर अभिनेता विक्की कौशल ने संताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके कुछ ही घंटों बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Jul 25, 2022 12:08 IST

UP News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में 8 की मौत, दो डबल-डेकर बस की टक्कर से हादसा

यूपी के बाराबंकी में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 20 लोग घायल हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ये हादसा तब हुआ जब जब सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस में पीछे से से तेज रफ्तार से आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि 8 यात्रियों की वही मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें 3 की हालत गंभीर है...जिन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. (और पढ़ें)

Jul 25, 2022 12:05 IST

नोबेल विजेता अमर्त्य सेन का बंग विभूषण सम्मान लेने से इनकार, सेन की बेटी बोलीं- किसी और को दीजिए

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने बंगाल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'बंग विभूषण' लेने से इनकार कर दिया है. यह विशेष सम्मान पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से दिया जाता है. बताया जा रहा है कि सेन ने राज्य सरकार के अधिकारियों को जुलाई के पहले हफ्ते में ही सूचना पहुंचा दी थी कि पुरस्कार वितरण समारोह के समय वह भारत में नहीं होंगे. अब उनकी बेटी अंतरा देव सेन ने कहा कि उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं और वह चाहते हैं कि बंग विभूषण सम्मान दूसरों को दिया जाए.

 

Jul 25, 2022 10:48 IST

Draupadi Murmu: मुर्मू ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ, कहा- लोकतंत्र की शक्ति ने मुझे यहां पहुंचाया

द्रौपदी मुर्मू ने 15वीं राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ, मुख्य न्यायधीश एनवी रमना ने दिलाई शपथ. देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति मुर्मू ने देशवासियों का विनम्र अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति ने मुझे यहां पहुंचाया. आजाद भारत में जन्म लेनेवाली पहली राष्ट्रपति बनीं मुर्मू ने कहा कि नई जिम्मेदारी मेरे लिए बड़ा सौभाग्य है, और देशवासियों का हित मेरे लिए सर्वोपरि है. (और पढ़ें)

Jul 25, 2022 08:30 IST

Akshay Kumar फिर बने हाईएस्ट टैक्सपेयर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिला सम्मान

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के हाईएस्ट टैक्सपेयर बन गए हैं. इसके लिए आयकर विभाग ने सम्मान प्रमाण पत्र भेजकर सम्मानित भी किया गया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय लगातार पांच साल से हाईएस्ट टैक्सपेयर का खिताब हासिल करते आ रहे हैं. 

Jul 25, 2022 08:29 IST

IND vs WI: Axar Patel ने छीनी कैरेबियाई टीम के जबड़े से जीत, Team India ने ली सीरीज में 2-0 की अजेय

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेट से हराया. अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली और वह नाबाद लौटे. वहीं, संजू सैमसन ने 54 तो अय्यर ने 63 रनों का योगदान दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

Jul 25, 2022 08:29 IST

Rishi Sunak: 'मेरे लिए फैमिली मतलब सबकुछ', ऋषि सुनक ने इंस्टाग्राम पर लिखा

ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने इंस्टाग्राम पर पत्नी और दोनों बेटियों के साथ एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा मेरे लिए परिवार मतलब सब कुछ है. दरअसल, सुनक परिवार के साथ एक रैली में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने ये तस्वीर शेयर की और लिखा कि परिवार का समर्थन पाने के लिए आभारी हूं.

Jul 25, 2022 08:29 IST

Heavy Rain: देश के 6 राज्यों में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तटीय आंध्रप्रदेश समेत देश के छह राज्यों में आज भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मध्यप्रदेश के आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो राजस्थान के कई हिस्से में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. 27 जुलाई के बाद से भारत के उत्तरी हिस्सों में बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया है. वहीं दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है.

Jul 25, 2022 08:28 IST

Ambala: लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ गैंग के चार शूटर गिरफ्तार, तीन पिस्टल और 22 कारतूस बरामद

हरियाणा के अंबाला में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के चार शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और 22 कारतूस बरामद किए गए हैं. कोर्ट में पेश करने के बाद छह दिन के रिमांड पर लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Jul 25, 2022 08:28 IST

UP News : रोडवेज में आईटी कंपनी के भुगतान में 25 करोड़ का घोटाला, वायरल चार्जशीट से हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में आईटी कंपनी ट्राइमेक्स को 25.05 करोड़ रुपये का भुगतान कराने में घोटाला सामने आया है. आरोपी और लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस को दी गई चार्जशीट के वायरल होने के बाद ये खुलासा हुआ. जिसके बाद आरोपी बोस को आईटी का प्रभार सौंपने से सवाल भी उठे रहे हैं.

Jul 25, 2022 08:28 IST

SSC Scam: कलकत्ता हाईकोर्ट का फैसला, ईडी को दी पार्थ चटर्जी को भुवनेश्वर एम्स ले जाने की इजाजत

पश्चिम बंगाल के कथित स्कूल भर्ती घोटाले में फंसे मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी की मांग मानते हुए पार्थ चटर्जी को इलाज के लिए भुवनेश्वर एम्स ले जाने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि ईडी पार्थ को एयर एंबुलेंस के जरिए एम्स ले जा सकती है. उनके साथ एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टरों और उनके वकील को ले जाने की छूट दी गई है. वहीं कोर्ट ने अर्पिता मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

Jul 25, 2022 08:28 IST

Delhi के सीएम केजरीवाल का आज हिमाचल दौरा, पंजाब के सीएम भगवंत मान भी होंगे साथ

हिमाचल में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है. इसी के मद्देनजर आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान हिमाचल दौरे पर रहेंगे. दोनों सोलन में 5 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों को पार्टी की शपथ दिलाएंगे.

Jul 25, 2022 08:28 IST

Aadhaar - Voter ID card Link: आज सुप्रीम कोर्ट में रणदीप सुरजेवाला की याचिका पर सुनवाई

आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने की अनिवार्यता के खिलाफ दर्ज मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार के इस फैसले पर आपत्ति दर्ज करते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसपर आज न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ याचिका पर विचार करेगी. याचिका में आधार डेटा को वोटर आईडी से लिंक करने को मतदाताओं के निजता के अधिकार का हनन बताया गया है.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद