AAP सांसद संजय सिंह मौजूदा हफ्ते के लिए राज्यसभा से सस्पेंड, पाकिस्तानी एजेंट हनी ट्रैप में फंसा सेना का जवान हुआ गिरफ्तार, खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप. 28,732 करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी. सोनिया गांधी की आज फिर ED में पेशी, मंगलवार को करीब 6 घंटे तक हुई पूछताछ. कर्नाटक में BJP नेता की कुल्हाड़ी-तलवार से हमला कर हत्या, देर रात धरने पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता
जानें 27 जुलाई 2022 के देश-दुनिया की हर बड़ी खबर, Live Updates एक नजर में :
देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ऐक्शन मोड में आ गई है. सरकार ने मंकीपॉक्स की वैक्सीन डिवेलप करने के लिए 'एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट' या टेंडर निकाला है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा तीसरा वनडे बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया. इस समय भारत का स्कोर 115/1 है. गिल 51 और श्रेयस अय्यर 2 रन बनाकर नाबाद हैं.
देश के 29,616 गांवों में 4G सेवा का अब तेजी से विस्तार होगा. इसके लिए देशभर में 19,722 टावर देश भर में लगाए जाएंगे. केंद्रीय कैबिनेट ने BSNL के लिए 1.64 लाख करोड़ रु के पैकेज को मंजूरी दे दी है. अब BSNL और BBNL का विलय होगा.
मिथुन चक्रवर्ती का दावा है कि ममता बनर्जी की पार्टी TMC के 38 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. इनमें से 21 विधायक सीधे मेरे संपर्क में हैं. टीएमसी नेताओं पर ED के शिकंजे के बीच मिथुन के बयान से बंगाल की राजनीति में
हलचल पैदा कर दी है.
अफगानिस्तान के काबुल में मौजूद Karte Parwan गुरुद्वारा फिर धमाके से दहला है. गुरुद्वारे के मेन गेट के पास बम ब्लास्ट हुआ है. पिछले महीने 18 जून को भी इसी गुरुद्वारे में ब्लास्ट हुआ था. इसमें दो लोगों की जान चली गई थी.
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी से ED आज तीसरी बार पूछताछ कर रही है. जिसके विरोध में कांग्रेस नेता संसद से सड़क तक उतर आए हैं. दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर और विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हालांकि, मंगलवार को धरना-प्रदर्शन का हिस्सा रहे राहुल गांधी आज प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए.
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को संसद की कार्रवाई से सस्पेंड कर दिया गया है. उन्हें मौजूदा हफ्ते की कार्रवाई के लिए सस्पेंड किया गया है. नारेबाजी, पेपर फाड़कर स्पीकर की चेयर की ओर उछालने के मामले में संजय सिंह पर ये एक्शन लिया गया है.
SC ने PMLA के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया और इसके तहत हुए कानून में बदलाव को सही बताया. कोर्ट ने कहा मनी लॉन्ड्रिंग एक स्वतंत्र अपराथ, PMLA के तहत ED को गिरफ्तारी का अधिकार है.
केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के तत्कालीन OSD भोला यादव को नौकरी के लिए जमीन लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. बिहार में पटना और दरभंगा में चार जगहों पर तलाशी जारी है.
देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच अब भारत की एक कंपनी Genes2Me ने बड़ा दावा किया है. कंपनी का कहना है कि उसने एक ऐसा RT-PCR टेस्ट तैयार किया है जिससे 50 मिनट के भीतर सटीक परिणाम मिल जाएंगे. दावा किया गया है ये टेस्ट सिर्फ और सिर्फ मंकीपॉक्स के लिए डेवलप किया गया है. इस टेस्ट के जरिए 50 मिनट से कम समय में बताया जा सकता है कि कोई शख्स इस वायरस से संक्रमित है या नहीं. कंपनी ने जोर देकर कहा है कि इस किट का इस्तेमाल एयरपोर्ट, अस्पताल, स्वास्थ्य शिवरों में स्क्रीनिंग के दौरान किया जा सकता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और मृणाल ठाकुर जल्द दिनेश विजन की फिल्म 'पूजा मेरी जानमें नजर आएंगी. हाल ही में इस फिल्म का ऐलान करते हुए मैडॉक फिल्म ने एक टीजर शेयर किया. जिसकी शुरुआत एक मेल से होती है. जिसमें लिखा है कि, 'डियर पूजा, अगर तुम हां बोल दो तो हमारा प्यार इतिहास बनाएगा और अगर तुमने ना बोला तो मैं इतिहास बन जाऊंगा.'
भारत साल 2025 में होने जा रहे महिला एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करेगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसकी घोषणा भी कर दी है. भारत में इससे पहले 2013 में महिला विश्वकप हुआ था. मुंबई में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था.
उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया. कौशांबी, प्रयागराज, भदोही और चित्रकूट में आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई. कौशांबी में 7, प्रयागराज में 5, भदोही और चित्रकूट में दो-दो लोगों की मौत हुई है. सीएम योगी आदित्यानाथ ने घटना पर दुख जताया और जान गंवाने लोगों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की.
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार के एक और नेता माणिक भट्टाचार्य को ED ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है. माणिक भट्टाचार्य बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व प्रमुख हैं. बता दें कि ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी पहले ही ईडी की हिरासत में हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को रक्षा खरीद परिषद की बैठक में अहम फैसला लिया गया है. इस बैठक में सशस्त्र ड्रोन, कार्बाइन और बुलेटप्रूफ जैकेट सहित रक्षा बलों के लिए 28,732 करोड़ रुपये के हथियारों की खरीद को मंजूरी दी गई है. आत्मनिर्भर भारत के तहत थल सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए देश में ही कार्बाइन के अलावा अन्य छोटे हथियारों का निर्माण होगा.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सीएम पद से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज को हटा दिया गया है. मंगलवार को पाक सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद चौधरी परवेज इलाही को पंजाब का नया सीएम बनाया गया है.
दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में मंगलवार को मंकीपॉक्स के लक्षण वाले एक और संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया है. इसे फीवर और शरीर पर दाने जैसे मंकीपॉक्स के लक्षण हैं. उसे आइसोलेशन में रखा है. फिलहाल, डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है. आज उसका सैंपल जांच के लिए पुणे के लैब में भेजा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदिग्ध मरीज 20 दिन पहले मुंबई की यात्रा करके आया है और इससे दो महीने पहले वह फ्रांस गया था.
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. उनपर कुल्हाड़ी और तलवार से भी हमला किया गया. इस बीच, बेल्लारे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं नेट्टारू की हत्या के विरोध में कई बीजेपी कार्यकर्ता देर रात ही सड़कों पर बैठ गए हैं और 'हमें न्याय चाहिए' के नारे लगाए.
राजस्थान में तैनात सेना के जवान को पाकिस्तानी महिला एजेंट्स ने हनी ट्रैप किया और कई गोपनीय जानकारियां ली. बताया जा रहा है कि आरोपी जवान भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी और वीडियो भेजता था. फिलहाल 24 साल के सैन्यकर्मी को राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने अरेस्ट किया है. उस पर जासूसी करने और खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंट को लीक करने का आरोप है.