Latest News Updates Live: 4 जुलाई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें...महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है, वहीं, शरद पवार ने कहा कि अगले 6 महीने में गिर सकती है एकनाथ शिंदे की सरकार...
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कल यानी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव लखनऊ में दोपहर 12 बजे पीसी करेंगे.
दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. इस मेल में कपिल मिश्रा को जान से मारने की धमकी दी गई है.
अमेरिका के ओहायो राज्य के एक्रोन में पुलिसवालों ने जेलैंड वॉकर नाम के एक अश्वेत को 60 गोलियां मार दी थी। वह ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं कर रहा था। इस घटना के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए हैं.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi police) ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) को गोली मारने वाले शूटर अंकित सिरसा को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. शूटर के संग उसका एक और साथी सचिन पुलिस के हाथ लगा है.
आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध का बड़ा मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के पास ब्लैक बैलून नजर आया. कहा जा रहा है कि विरोध स्वरूप यह काला गुब्बारा छोड़ा गया था.
फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर विवादों में घिर गया है. फिल्म मेकर ने हिंदू देवी काली माता को सिगरेट पीते दिखाया है. जिससे हिंदू समुदाय के लोग आक्रोशित हैं.
दिल्ली में विधायकों की सैलरी दोगुनी होने वाली है. सोमवार को केजरीवाल सरकार ने विधायकों की सैलरी इंक्रीमेंट से जुड़ा प्रस्ताव पेश किया.जिसके मुताबिक, विधायकों को हर महीने वेतन और सभी भत्ते मिलाकर हर महीने 90 हजार रुपए मिलेंगे, जो अब तक 54 हजार रुपये थे.
मुंबई की एक अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ वारंट जारी किया है और 18 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है. बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया की पत्नी की ओर से मानहानि की शिकायत मामले में पेश ना होने पर वारंट जारी हुआ.
फ्लोर टेस्ट में शिंंदे सरकार की जीत के बाद सदन में डिप्टी सीएम ने कहा कि ये 'ED' की सरकार है. इसमें E का मतलब Eknath Shinde और D मतलब Devendra Fadnavis है. उन्होंने कहा कि मैंने एक बार कहा था कि मैं वापस आऊंगा, तब कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया. लेकिन मैं आज वापस आया हूं और एकनाथ शिंदे को साथ लाया हूं.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भयानक सड़क हादसा हुआ है. कुल्लू में शैंशर से सैंज की तरफ आ रही निजी बस जंगला गांव के पास सड़क से नीचे गिरी. इस हादसे में ली बच्चों सहित 16 लोगों के मरने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक बस में 35 से 40 लोग सवार थे.
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में रविवार को एक शॉपिंग मॉल में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. कोपेनहेगन पुलिस ने कहा कि गोलीबारी के बाद एक 22 वर्षीय डेनिश व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
कर्नाटक की सिनी शेट्टी ने मिस इंडिया का खूबसूरत ताज अपने नाम कर लिया है. 31 फाइनलिस्ट को मात देकर उन्होंने ये अद्भुत मुकाम हासिल किया है. वहीं राजस्थान की रूबल शेखावत फर्स्ट रनर बनी हैं और उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान को सेकेंड रनर अप घोषित कर दिया गया है.
केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने फिर से लामबंद होने की तैयारी कर ली है. संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को बताया कि किसान आंदोलन की लंबित मांगों को लेकर से 31 जुलाई को देशभर में चक्का जाम करेंगे. वहीं अग्निपथ स्कीम के विरोध में 7-14 अगस्त तक सम्मेलन होंगे.
NCP चीफ शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव होने की संभावना है, क्योंकि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अगले 6 महीने में गिर सकती है. उन्होंने कहा, 'शिंदे का समर्थन कर रहे कई बागी विधायक मौजूदा व्यवस्था से खुश नहीं हैं.